पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे चरण के लॉक डाउन को लेकर देशवासियों से अपील की है कि 3 मई तक पूरे देश को एक बार फिर से लॉकडाउनड के दौरान सभी लोग कोरोना वायरस जैसे संक्रमण से लड़ने में सहयोग करें. इसी को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने बिना पास वाली गाड़ियों को जब्त करने का आदेश जारी किया है. इसके बाद पुलिस ने गाड़ियों को जब्त करना शुरू कर दिया है.
गांधी मैदान में पुलिसिया कार्रवाई
इसी कड़ी में पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में देर रात गांधी मैदान थाना अध्यक्ष सुनील कुमार अपने दल बल के साथ बेवजह देर रात सड़कों पर निकले बाइक सवारों और चार पहिया वाहन पर सवार लोगों की गाड़ियों को जब्त करते देखे गए. मौजूद ट्रेनी डीएसपी भी उनके साथ नजर आए.
पकड़े गए बिना पास वाले वाहन
इस दौरान जिन गाड़ियों पर जिला प्रशासन द्वारा निर्गत पास नहीं लगे थे वैसी दर्जनों गाड़ियों को गांधी मैदान थाने की पुलिस ने जब्त कर ट्रैफिक थाने भेज दिया. इसके साथ ही बेवजह देर रात सड़कों पर घूम रहे लोगों को पुलिस ने लॉकडाउन का पालन करने की सख्त हिदायत भी दी है.