पटना: राजधानी में चोरों का आतंक जारी है. आए दिन गाड़ी चोरी की कई वारदात हो रही है. चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि जेडीयू के विधान पार्षद ललन सर्राफ की स्विफ्ट डिजायर कार उनके घर से गायब कर दी. इसके बाद उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज करवाया. वहीं, पुलिस मामले को लेकर छानबीन कर रही है.
एमएलसी ललन सर्राफ की कार कोतवाली थाने के पास बंदर बगीचा इलाके में पार्क की गई थी. जिसे चोर लेकर फरार हो गए. इसके बाद एमएलसी ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है. बता दें कि जेडीयू एमएलसी ललन सर्राफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते हैं.
'घटना क्रम सीसीटीवी में कैद'
इस चोरी की पूरी घटना क्रम सीसीटीवी में कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी की मदद से चोरों की तलाश में छापेमारी कर रही है. वहीं राजधानी में आए दिन बढ़ रही क्राइम की घटनाओं को लेकर लोग पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं.