पटनाः पुलिस अधिकारियों ने अपराध और अपराधियों को चुनौती के साथ लेते हुए राजधानी के सभी थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग का सख्त आदेश दिया है. आदेश का पालन करते हुए ट्रैफिक और स्थानीय थाना के जवान जगह-जगह वाहन चेकिंग के लिए मुस्तैद हैं.
कई इलाकों में चेकिंग का आदेश
राजधानी में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिये पटना पुलिस के वरीय अधिकारियों ने वाहन चेकिंग का आदेश जारी किया है. वाहन चेकिंग का यह आदेश महात्मा गांधी सेतु, एनएच-30 बाईपास, धनकी मोड़, जीरो माइल, पटनासिटी चौक समेत सिटी अनुमंडल के दर्जनों थाना क्षेत्रों को दिया गया है. ताकि अपराधियों का मनोबल टूट सके.
ये भी पढ़ेंः मधुबनीः बांध टूटने से लोगों में भय, कई गांवों में घुस सकता है पानी
दर्जनों वाहनों की ली गई तलाशी
उसी कड़ी में शनिवार को गांधी सेतु पर जबरदस्त वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जहां दर्जनों वाहन के साथ-साथ उस पर सवार लोगों की भी तलाशी ली गई. दारोगा रमाकांत राम ने कहा कि वरीय अधिकारियों के आदेश पर अपराधियों पर नियंत्रण पाने के लिए यह चेंकिंग की जा रही है.