ETV Bharat / state

पटना : यहां रेल पटरियों पर सजती है सब्जी मंडी, रेल प्रशासन बना मूकदर्शक - masaurhi hindi news

मसौढ़ी के नदवां में रेल पटरियों पर रोजाना सब्जी बाजार सजती है. यहां की लापरवाही इस कदर है कि कब कोई बड़ा हादसा हो जाए कोई नहीं जानता. इसके बावजूद रेल प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है.

etv bharat
रेल पटरियों पर सजती है सब्जी मंडी.
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 7:47 AM IST

पटना (मसौढी) : रेल हादसों से अनजान बने लोग रेल पटरियों पर सब्जी मंडी सजाते नजर आ रहे हैं. मामला मसौढी के नदवां का है. पटना-गया रेलखंड के नदवां रेलवे स्टेशन के पास बने अवैध रेलवे क्रासिंग पर रोजाना ऐसे ही सब्जी बाजार सजता है. यहां न केवल सब्जी का बाजार लगता है, बल्कि बे रोक-टोक लोगों का आना जाना भी लगा रहता है. जिसको लेकर न रेलवे प्रशासन को फिक्र है और न ही जिला प्रशासन को.

रेल प्रशासन बना मूकदर्शक
वैसे कई बार घटना भी घट चुकी है. बावजूद इसके हादसे से अंजान बने यह लोग एक बडे़ हादसे को निमंत्रण दे रहे हैं. वहीं स्थानीय प्रशासन एवं रेल प्रशासन मूकदर्शक बने हुए हैं.

रेल पटरियों पर सजती है सब्जी मंडी.

नदवां में लगती है यह सब्जी बाजार
नदवां में रेल पटरियों पर लगने वाले सब्जी बाजार की जानकारी रेल प्रशासन को भी है. बावजूद वो मूकदर्शक बना हुआ है. हालांकि जब किसी बडे़ रेलवे अधिकारियों का इस रेलखंड में दौरा होता है तो उस दौरान यह सब्जी बाजार बिल्कुल साफ हो जाता है. फिर दूसरे दिन से सब्जी बाजार सज जाता है.

पटना (मसौढी) : रेल हादसों से अनजान बने लोग रेल पटरियों पर सब्जी मंडी सजाते नजर आ रहे हैं. मामला मसौढी के नदवां का है. पटना-गया रेलखंड के नदवां रेलवे स्टेशन के पास बने अवैध रेलवे क्रासिंग पर रोजाना ऐसे ही सब्जी बाजार सजता है. यहां न केवल सब्जी का बाजार लगता है, बल्कि बे रोक-टोक लोगों का आना जाना भी लगा रहता है. जिसको लेकर न रेलवे प्रशासन को फिक्र है और न ही जिला प्रशासन को.

रेल प्रशासन बना मूकदर्शक
वैसे कई बार घटना भी घट चुकी है. बावजूद इसके हादसे से अंजान बने यह लोग एक बडे़ हादसे को निमंत्रण दे रहे हैं. वहीं स्थानीय प्रशासन एवं रेल प्रशासन मूकदर्शक बने हुए हैं.

रेल पटरियों पर सजती है सब्जी मंडी.

नदवां में लगती है यह सब्जी बाजार
नदवां में रेल पटरियों पर लगने वाले सब्जी बाजार की जानकारी रेल प्रशासन को भी है. बावजूद वो मूकदर्शक बना हुआ है. हालांकि जब किसी बडे़ रेलवे अधिकारियों का इस रेलखंड में दौरा होता है तो उस दौरान यह सब्जी बाजार बिल्कुल साफ हो जाता है. फिर दूसरे दिन से सब्जी बाजार सज जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.