पटना: काफी इंतजार के बाद आखिरकार आज नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए 17 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. शपथ ग्रहण समारोह के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में बीजेपी कोटे से बने सम्राट चौधरी ने कहा कि काम करना हम लोगों की पहली प्राथमिकता है. उन्होंने अपने नेतृत्व का धन्यवाद देते हुए कहा के जो जिम्मेवारी दी जाएगी उसे मैं बखूबी निभा लूंगा.
"मेरे ऊपर भरोसा करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बहुत-बहुत धन्यवाद. सात निश्चय पार्ट 2 को धरातल पर उतारना हमारी पहली प्राथमिकता होगी"- मदन सहनी, समाज कल्याण मंत्री
"जो भी मामले उनके सामने आएंगे, वह पूरी ईमानदारी से पूरा करने की कोशिश करेंगे"- सुमित सिंह, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री
"मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उन्हें पूरी ईमानदारी से पूरा करेंगे."- लेसी सिंह, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री
दो बार रह चुके हैं मंत्री
सम्राट चौधरी इसके पहले भी दो बार मंत्री रह चुके हैं. वहीं मदन शाह भी नीतीश मंत्रिमंडल में रह चुके हैं. वहीं जदयू कोटे से महिला विधायक लेसी सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए अपने पार्टी के हाईकमान का धन्यवाद दिया.
ये भी पढ़ें: मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर समर्थकों में खुशी, राजेंद्र चौक पहुंचे उत्साहित कार्यकर्ता
सीमांचल इलाके से जदयू कोटे की एकमात्र मंत्री लेसी सिंह ने पार्टी विस्तार के बारे में कहा कि वो समता पार्टी के जमाने से पार्टी से जुड़ी हुई हैं, और मरते दम तक पार्टी के लिए काम करती रहेंगी. जबकि विधानसभा चुनाव में एकमात्र निर्दलीय विधायक सुमित सिंह ने युवाओं की बात की.