ETV Bharat / state

Vande Bharat : पटना से रांची के बीच जल्द दौड़ेगी वंदे भारत, चेन्नई से आ रही 8 बोगी

पटना से रांची का सफर बहुत जल्द आसान होने वाला है.वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन जल्द शुरू होने जा रहा है. इस बात की जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है. चेन्नई से आठ बोगी पटना मंगवाया गया है.

author img

By

Published : Jun 6, 2023, 3:28 PM IST

Vande Bharat latest news
Vande Bharat latest news

पटना: राजधानी पटना से झारखंड की राजधानी रांची के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन जल्द शुरू होगा, यह साफ हो गया है. पूर्व मध्य रेल की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है कि आज शाम वंदे भारत की 8 बोगियों को पटना लाया जा रहा है, जो राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन स्थित कोचिंग कंपलेक्स में लगाया जाएगा.

पढ़ें- Vande Bharat : असम में 110 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन

पटना से रांची के बीच जल्द दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन: वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस आठ बोगी वाली रैक को चेन्नई से मंगाया गया है. रविवार को चेन्नई से पटना के लिए रवाना किया गया था जो आज शाम तक पहुंचेगी. वीरेंद्र कुमार की मानें तो राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन स्थित कोचिंग कंपलेक्स में बोगियों की जांच कर मेंटेनेंस किया जाएगा.

"वंदे भारत ट्रेन को पटना से रांची के बीच ट्रायल किया जाएगा और इसके लिए तमाम व्यवस्था की जा रही है. सुरक्षा संरक्षा का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. बारीकी से जांच की जा रही है और ट्रायल होने के बाद ट्रेन की शुरुआत की जाएगी. उम्मीद है कि 15 जून से पहले इसकी शुरुआत की जाएगी."- वीरेंद्र कुमार,मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

आठ बोगी वाली रैक को चेन्नई से मंगाया गया: बता दें कि वंदे भारत ट्रेन के आवागमन शुरू हो जाने से यात्रियों को सहूलियत होगी. रांची और पटना की दूरी कम हो जाएगी. साथ ही साथ लोगों को स्वदेशी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा. स्ट्रीम को 120, 130 किलोमीटर प्रति घंटे से चलाया जाएगा जिसके लिए ट्रैक मेंटेनेंस और क्लिपिंग का काम तीव्र गति से किया जा रहा है.

पीएम मोदी वर्चुअली कर सकते हैं शुरुआत: रेलयात्री वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि आधिकारिक रूप से एक दो रोज में इसकी तारीखों की घोषणा की बात कही जा रही है. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन माध्यम से हरी झंडी दिखाकर बिहार और झारखंड राज्य के बीच वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत करेंगे.

पटना: राजधानी पटना से झारखंड की राजधानी रांची के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन जल्द शुरू होगा, यह साफ हो गया है. पूर्व मध्य रेल की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है कि आज शाम वंदे भारत की 8 बोगियों को पटना लाया जा रहा है, जो राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन स्थित कोचिंग कंपलेक्स में लगाया जाएगा.

पढ़ें- Vande Bharat : असम में 110 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन

पटना से रांची के बीच जल्द दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन: वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस आठ बोगी वाली रैक को चेन्नई से मंगाया गया है. रविवार को चेन्नई से पटना के लिए रवाना किया गया था जो आज शाम तक पहुंचेगी. वीरेंद्र कुमार की मानें तो राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन स्थित कोचिंग कंपलेक्स में बोगियों की जांच कर मेंटेनेंस किया जाएगा.

"वंदे भारत ट्रेन को पटना से रांची के बीच ट्रायल किया जाएगा और इसके लिए तमाम व्यवस्था की जा रही है. सुरक्षा संरक्षा का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. बारीकी से जांच की जा रही है और ट्रायल होने के बाद ट्रेन की शुरुआत की जाएगी. उम्मीद है कि 15 जून से पहले इसकी शुरुआत की जाएगी."- वीरेंद्र कुमार,मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

आठ बोगी वाली रैक को चेन्नई से मंगाया गया: बता दें कि वंदे भारत ट्रेन के आवागमन शुरू हो जाने से यात्रियों को सहूलियत होगी. रांची और पटना की दूरी कम हो जाएगी. साथ ही साथ लोगों को स्वदेशी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा. स्ट्रीम को 120, 130 किलोमीटर प्रति घंटे से चलाया जाएगा जिसके लिए ट्रैक मेंटेनेंस और क्लिपिंग का काम तीव्र गति से किया जा रहा है.

पीएम मोदी वर्चुअली कर सकते हैं शुरुआत: रेलयात्री वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि आधिकारिक रूप से एक दो रोज में इसकी तारीखों की घोषणा की बात कही जा रही है. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन माध्यम से हरी झंडी दिखाकर बिहार और झारखंड राज्य के बीच वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.