पटना: पुलिसकर्मियों के बीच बढ़ते करोना संक्रमण को देखते हुए मसौढ़ी थाना में शुक्रवार को एक विशेष कैंप लगाकर पुलिसकर्मियों का टीकाकरण किया गया. जहां सभी पुलिस पदाधिकारियों ने वैक्सीन का पहला डोज लिया.
यह भी पढ़ें: Bihar Corona Update: सेना के डॉक्टरों ने थामा बिहटा ESIC अस्पताल की कमान
कोरोना के दूसरे लहर में राजधानी पटना समेत सूबे के विभिन्न थानों में तैनात पुलिसकर्मी संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. ऐसे में एहतियात बरते हुए मसौढ़ी थाने के सभी पुलिसकर्मियों का टीकाकरण किया गया. ताकी आने वाले खतरे से वे खुद का बचाव कर लोगों के लिए सुरक्षा के इंतजाम कर सकें.
मसौढ़ी थाना के थानाअध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रंजीत रजक ने बताया कि लगातार बढ़ रहे करोना के बीच पूरे पुलिस महकमे में इन दिनों करोना का संक्रमण फैल रहा है. जिस कारण आज मसौढ़ी थाना में को-वैक्सीन का पहला टीका सभी पुलिसकर्मियों को लगाया गया.