ETV Bharat / state

'आप ताकत देंगे तो आपके हक और अधिकार के लिए लड़ता रहूंगा', मुकेश सहनी ने विधानसभा चुनाव के लिये मांगा सपोर्ट - MUKESH SAHANI

खगड़िया में मुकेश सहनी ने विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के समर्थन के लिए अपील की. कहा आप ताकत देंगे तो हक के लिए लड़ता रहूंगा.

Mukesh Sahani
मुकेश सहनी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 16, 2025, 4:24 PM IST

खगड़िया: विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक सह बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी खगड़िया के अलौली के गरैयाघाट में जमकर गरजे हैं. लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 'आपकी ताकत मिलती रहे तो हम भी आपके हक और अधिकार की लड़ाई लड़ते रहेंगे.' उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि 2025 में विधानसभा चुनाव है और इस बार महागठबंधन की सरकार बनानी है

मुकेश सहनी ने जनता से मांगा समर्थन: मुकेश सहनी ने लोगों को भरोसा दिया कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद न केवल आपकी समस्याओं का समाधान होगा बल्कि आपके हक और अधिकार भी मिलेंगे. मुकेश सहनी ने कमला मेला महोत्सव का उद्घाटन किया और इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वो लालू यादव, कर्पूरी ठाकुर और भीमराव अंबेडकर की विचारधारा को मानने वाले लोग हैं.

खगड़िया में मुकेश सहनी (ETV Bharat)

"जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है और यह फायदा तब ही मिल सकता है, जब अपनी सरकार हो. हम लोग लालू यादव, कर्पूरी ठाकुर और भीमराव अंबेडकर की विचारधारा को मानने वाले लोग हैं."-मुकेश सहनी, अध्यक्ष, विकासशील इंसान पार्टी

बीजेपी पर साधा निशाना: मुकेश सहनी ने लोगों से पार्टी और समाज को एकजुट कर मजबूत करने की अपील करते हुए कहा कि वो मजबूती से लड़ाई लड़ेंगे. वहीं उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां के लोग पांच किलो अनाज देकर वोट ले रहे हैं, जबकि उन्हें यह नहीं चाहिए. बच्चों के लिए स्कूल, अस्पताल और नौकरी चाहिए, इसके लिए उनकी लड़ाई है.

बच्चों को दें अच्छी शिक्षा: वहीं सहनी ने लोगों से व्यवस्था परिवर्तन का आह्वान करते हुए कहा कि अगर अभी पांच किलो अनाज लेकर वोट देते रहे तो मानिए आपकी आने वाली पीढ़ी भी पांच किलो अनाज लेती रहेगी. उन्होंने लोगों से बच्चों को पढ़ाने-लिखाने और समझदार बनाने की भी अपील की है. उन्होंने कहा कि पढ़ने के बाद लोग खुद अपने हक और अधिकार को समझने लगेंगे, इसलिए पढ़ाई काफी जरूरी है.

ये भी पढे़ं :-

'अपनी ताकत को पहचानिए और अपनी सरकार बनाइए', निषाद समाज से मुकेश सहनी की अपील

मुकेश सहनी के बयान पर सियासी हंगामा, कहा- लोग मुझसे डरते हैं इसीलिए रोकते हैं

'75 साल के दूल्हे को कोई एक्सेप्ट नहीं करेगा', CM नीतीश पर मुकेश सहनी का तंज

खगड़िया: विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक सह बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी खगड़िया के अलौली के गरैयाघाट में जमकर गरजे हैं. लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 'आपकी ताकत मिलती रहे तो हम भी आपके हक और अधिकार की लड़ाई लड़ते रहेंगे.' उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि 2025 में विधानसभा चुनाव है और इस बार महागठबंधन की सरकार बनानी है

मुकेश सहनी ने जनता से मांगा समर्थन: मुकेश सहनी ने लोगों को भरोसा दिया कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद न केवल आपकी समस्याओं का समाधान होगा बल्कि आपके हक और अधिकार भी मिलेंगे. मुकेश सहनी ने कमला मेला महोत्सव का उद्घाटन किया और इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वो लालू यादव, कर्पूरी ठाकुर और भीमराव अंबेडकर की विचारधारा को मानने वाले लोग हैं.

खगड़िया में मुकेश सहनी (ETV Bharat)

"जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है और यह फायदा तब ही मिल सकता है, जब अपनी सरकार हो. हम लोग लालू यादव, कर्पूरी ठाकुर और भीमराव अंबेडकर की विचारधारा को मानने वाले लोग हैं."-मुकेश सहनी, अध्यक्ष, विकासशील इंसान पार्टी

बीजेपी पर साधा निशाना: मुकेश सहनी ने लोगों से पार्टी और समाज को एकजुट कर मजबूत करने की अपील करते हुए कहा कि वो मजबूती से लड़ाई लड़ेंगे. वहीं उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां के लोग पांच किलो अनाज देकर वोट ले रहे हैं, जबकि उन्हें यह नहीं चाहिए. बच्चों के लिए स्कूल, अस्पताल और नौकरी चाहिए, इसके लिए उनकी लड़ाई है.

बच्चों को दें अच्छी शिक्षा: वहीं सहनी ने लोगों से व्यवस्था परिवर्तन का आह्वान करते हुए कहा कि अगर अभी पांच किलो अनाज लेकर वोट देते रहे तो मानिए आपकी आने वाली पीढ़ी भी पांच किलो अनाज लेती रहेगी. उन्होंने लोगों से बच्चों को पढ़ाने-लिखाने और समझदार बनाने की भी अपील की है. उन्होंने कहा कि पढ़ने के बाद लोग खुद अपने हक और अधिकार को समझने लगेंगे, इसलिए पढ़ाई काफी जरूरी है.

ये भी पढे़ं :-

'अपनी ताकत को पहचानिए और अपनी सरकार बनाइए', निषाद समाज से मुकेश सहनी की अपील

मुकेश सहनी के बयान पर सियासी हंगामा, कहा- लोग मुझसे डरते हैं इसीलिए रोकते हैं

'75 साल के दूल्हे को कोई एक्सेप्ट नहीं करेगा', CM नीतीश पर मुकेश सहनी का तंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.