पटना: राजधानी पटना के पास के ग्रामीण इलाकों में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) को लेकर जिला प्रशासन हर संभव कदम उठा रहा है. होटल पाटलिपुत्र अशोक में केयर इंडिया और जिला प्रशासन के सहयोग से 24x7 वैक्सीनेशन सेंटर बीते 51 दिनों से चल रहा है. पटना के शहरी क्षेत्र में वैक्सीनेशन अभियान के दौरान शहरी क्षेत्र का शत प्रतिशत पहले डोज का वैक्सीनेशन कराने में इस सेंटर का बहुत बड़ा योगदान रहा है. वहीं अब ग्रामीण इलाकों में नुक्कड़ नाटक (Street Plays In Rural Area) के जरिए वैक्सीनेशन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : Corona Vaccination: मेगा कैंप में लोग दिखे उत्साहित, सेकेंड डोज लेने वालों की संख्या रही ज्यादा
वहीं शहरी क्षेत्र में वैक्सीनेशन की सफलता को देखते हुए केयर इंडिया और जिला प्रशासन के द्वारा होटल पाटलिपुत्र अशोका से बीते 16 दिनों से पटना के ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन शत प्रतिशत कंप्लीट कराने के लिए 4 टीकाकरण वैन प्रति दिन निकल रहे हैं. जहां टीकाकरण की रफ्तार सबसे सुस्त है. उन जगहों पर जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया जा रहा है. साथ ही साथ उनका टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है.
होटल पाटलिपुत्र अशोक में चल रहे 24x7 वैक्सीनेशन सेंटर के इंचार्ज मॉनसून मोहंती ने बताया कि वैक्सीनेशन अभियान को लेकर जो रणनीति बनाई गई है. सबसे पहले शहरी एरिया में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य है. जिसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन पर पूरा फोकस किया जा रहा है. ऐसे में जब पटना के अर्बन एरिया में पहले डोज का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन पूरा हो गया. पटना जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने को लेकर रणनीति तैयार की. जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के दलित महादलित बस्तियों में वैक्सीनेशन के प्रति जागरुकता की कमी थी.
'ऐसे इलाकों में नुक्कड़ नाटक का एक टीम बनाया गई है. 16 अगस्त से ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन कंप्लीट करने के लिए होटल पाटलिपुत्र अशोका से प्रतिदिन 4 गाड़ियां पटना के ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन करने के लिए निकलनी शुरू हुई. प्रत्येक गाड़ी में एक वैक्सीनेटर, दो वेरीफायर और 10 लोगों की नुक्कड़ नाटक की टीम कुल 13 लोगों की टीम निकलनी शुरू हुई. इसका काफी सकारात्मक रुझान देखने को मिल रहा है.' :- मॉनसून मोहंती, वैक्सीनेशन सेंटर के इंचार्ज
वैक्सीनेशन सेंटर के इंचार्ज मॉनसून मोहंती ने बताया कि अब तक 13000 से अधिक वैक्सीनेशन बीते 16 दिन में चार वैन के माध्यम से किए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि अभी यह 4 गाड़ियां 4 अनुमंडल के रोज निकलती हैं. जिसमें एक पालीगंज, दूसरा मसौढ़ी, तीसरा बाढ़ और चौथा पटना सिटी अनुमंडल में जाती है. एक वैन से प्रतिदिन 250-300 वैक्सीनेशन करती है. चार गाड़ियों से प्रतिदिन 800 से 1000 के बीच वैक्सीनेशन होता है. यह टीम उन्हीं इलाकों में जाती है जहां वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में मन में भ्रम फैला है.
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहां शिक्षा का अभाव है. उनके भाषा में वैक्सीनेशन के महत्व को समझाने के लिए नुक्कड़ नाटक का सहारा लिया गया है. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से तीन बातों को लेकर जागरूक किया जा रहा है. वैक्सीनेशन को लेकर कई प्रकार के लोगों के मन में सवाल है उन सवालों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दूर किया जाता है. जिसमें बताया जाता है कि वैक्सीनेशन कौन-कौन करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि नुक्कड़ नाटक देखने के लिए लोगों की भीड़ आती है. जिससे काफी संख्या में लोग बढ़-चढ़कर वैक्सीनेशन अभियान में हिस्सा लेते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में यह अभियान काफी सफल होता नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें- अगले 20-25 दिनों में पटना जिला पूरी तरह वैक्सीनेट हो जाएगा: मंगल पांडेय