ETV Bharat / state

पटना के मौर्यालोक कॉम्पलेक्स में वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन

author img

By

Published : Feb 3, 2022, 7:20 PM IST

पटना के मौर्यालोक कॉम्पलेक्स में वैक्सीनेशन सेंटर की शुरूआत (Inauguration Of Vaccination Center At Mauryalok Complex) की गई है. पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने इस वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन किया. पहले दिन करीब 30 लोगों ने टीका लगवाया. पढ़िये पूरी खबर.

वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन
वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन

पटना: राजधानी पटना के मौर्यालोक कॉम्पलेक्स में वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन (Vaccination Center Inaugurated In Patna) किया गया. जिला प्रशासन और नगर निगम के सहयोग से मौर्यलोक कंपलेक्स में आम लोगों की भीड़ को देखते हुए वैक्सीनेशन सेंटर की शुरूआत की गई. इस वैक्सीनेशन सेंटर पर बूस्टर डोज से लेकर वैक्सीनेशन की सेवा उपलब्ध रहेगा.

ये भी पढ़ें-होटल पाटलिपुत्र अशोक का 24X7 वैक्सीनेशन सेंटर हुआ शिफ्ट, 152 बेड का कोरोना केयर सेंटर शुरू

बता दें कि मौर्यालोक कंपलेक्स में नगर निगम का दफ्तर है. जहां कार्यालय और मौर्यालोक मैं काफी संख्या में दुकान है. जिस कारण यहां सुबह से लेकर शाम तक लोगों की भीड़ रहती है. ऐसे में जो लोग मार्केटिंग करने मौर्यलोक कंपलेक्स पहुंचेंगे वह आसानी से वैक्सीन ले सकेंगे. वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन पटना नगर निगम के मेयर सीता साहू ने किया.

वैक्सीनेशन सेंटर की शुरूआत होने के बाद मेयर सीता साहू ने बताया कि शहर के अधिकांश लोग मौर्यालोक कॉम्पलेक्स पहुंचते हैं और यहां पर ठेले वाले से लेकर बड़े-बड़े दुकानें भी हैं. लोग यहां मार्केटिंग के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में जो लोग यहां पहुचंगे वो आसानी से वैक्सीन ले सकेंगे. इसी प्रयास से सेंटर का उद्घाटन किया गया है.

मेयर ने कहा कि काफी संख्या में लोग अन्य सेंटरों पर पहुंचते हैं. ऐसे में वहां की भीड़ भी अब कम होगी. अब मार्केटिंग के साथ-साथ वैक्सिंग की भी सुविधा यहां पर मिलेगी. लोग ज्यादा से ज्यादा इसका लाभ ले सकेंगे. सरकार का प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग जल्द से जल्द वैक्सीन की दोनों डोज ले सकें. उसमें यह सेंटर काफी कारगर साबित होगा. इस मौके पर मेयर के अलावा पटना सिविल सर्जन और कई अन्य लोग मौजूद रहे. पहले दिन लगभग 30 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाया गया. वहीं 20 लोगों ने बूस्टर डोज भी लिया.

ये भी पढ़ें-दरभंगा में उत्तर बिहार के पहले स्पूतनिक-वी वैक्सीनेशन सेंटर का हुआ उद्घाटन

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना के मौर्यालोक कॉम्पलेक्स में वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन (Vaccination Center Inaugurated In Patna) किया गया. जिला प्रशासन और नगर निगम के सहयोग से मौर्यलोक कंपलेक्स में आम लोगों की भीड़ को देखते हुए वैक्सीनेशन सेंटर की शुरूआत की गई. इस वैक्सीनेशन सेंटर पर बूस्टर डोज से लेकर वैक्सीनेशन की सेवा उपलब्ध रहेगा.

ये भी पढ़ें-होटल पाटलिपुत्र अशोक का 24X7 वैक्सीनेशन सेंटर हुआ शिफ्ट, 152 बेड का कोरोना केयर सेंटर शुरू

बता दें कि मौर्यालोक कंपलेक्स में नगर निगम का दफ्तर है. जहां कार्यालय और मौर्यालोक मैं काफी संख्या में दुकान है. जिस कारण यहां सुबह से लेकर शाम तक लोगों की भीड़ रहती है. ऐसे में जो लोग मार्केटिंग करने मौर्यलोक कंपलेक्स पहुंचेंगे वह आसानी से वैक्सीन ले सकेंगे. वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन पटना नगर निगम के मेयर सीता साहू ने किया.

वैक्सीनेशन सेंटर की शुरूआत होने के बाद मेयर सीता साहू ने बताया कि शहर के अधिकांश लोग मौर्यालोक कॉम्पलेक्स पहुंचते हैं और यहां पर ठेले वाले से लेकर बड़े-बड़े दुकानें भी हैं. लोग यहां मार्केटिंग के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में जो लोग यहां पहुचंगे वो आसानी से वैक्सीन ले सकेंगे. इसी प्रयास से सेंटर का उद्घाटन किया गया है.

मेयर ने कहा कि काफी संख्या में लोग अन्य सेंटरों पर पहुंचते हैं. ऐसे में वहां की भीड़ भी अब कम होगी. अब मार्केटिंग के साथ-साथ वैक्सिंग की भी सुविधा यहां पर मिलेगी. लोग ज्यादा से ज्यादा इसका लाभ ले सकेंगे. सरकार का प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग जल्द से जल्द वैक्सीन की दोनों डोज ले सकें. उसमें यह सेंटर काफी कारगर साबित होगा. इस मौके पर मेयर के अलावा पटना सिविल सर्जन और कई अन्य लोग मौजूद रहे. पहले दिन लगभग 30 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाया गया. वहीं 20 लोगों ने बूस्टर डोज भी लिया.

ये भी पढ़ें-दरभंगा में उत्तर बिहार के पहले स्पूतनिक-वी वैक्सीनेशन सेंटर का हुआ उद्घाटन

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.