सासाराम: बिहार के रोहतास ( Rohtas ) जिले में 17 सितंबर को कोविड वैक्सीनेशन ( Covid Vaccination ) के महाअभियान का आयोजन होना है, जिसके लिए रोहतास जिला में व्यापक तैयारी की जा रही है. टीकाकरण के महाअभियान के लिए एक लाख दस हजार टीके का लक्ष्य रखा गया है.
दरअसल, रोहतास जिला के सभी 19 प्रखंडों के अलावे जिला मुख्यालय और अनुमंडल मुख्यालयों में विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं. सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि इस महाअभियान के लिए एक लाख 10 हजार कोरोना वैक्सीन की व्यवस्था की गई हैं. इसके लिए हजारों स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया है. साथ ही विभिन्न प्रखंडों में स्वयंसेवक भी इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेंगे.
ये भी पढ़ें- बिहार में 6 महीने में 6 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य, इस धीमी रफ्तार में कैसे पूरा होगा टारगेट?
चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि महाअभियान को सफल बनाने के विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गुरुवार को तैयारियों को मूर्त रूप देने में व्यस्त रहे. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं देने का यह एक माध्यम है.
बता दें कि सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को बिहार में कोरोना टीका महाअभियान चलेगा. इसके लिए हमलोग तैयारी कर रहे हैं. बड़ी संख्या में उस दिन लोगों को टीका लगाया जाएगा. गौरतलब है कि बिहार सरकार ने छह महीने में छह करोड़ टीका लगाने का लक्ष्य रखा है.