पटनाः ज्यूडिशल सर्विस में जॉब करने की इच्छा रखने वाले युवकों के लिए अच्छी खबर है. बिहार में सिविल जज के 155 पदों पर वैकेंसी निकली है. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने 32 वें ज्यूडिशल सर्विस कंपीटीटीव एक्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर 27 मार्च 2023 तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Job Opportunities : मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के 60 पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
पूरी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध ः इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता के तौर पर बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त संस्थान से एलएलबी की डिग्री हासिल होना अनिवार्य है. प्रारंभिक लिखित परीक्षा में ओएमआर उत्तर पुस्तिका का प्रयोग किया जाएगा और इसके बारे में विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है.
सामान्य वर्ग के लिए 600 रुपये शुल्कः आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन सीमा में छूट का प्रावधान है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 22 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए जबकि आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.
कुल 155 पदों पर वैकेंसीः सिविल जज के 155 पदों में अनरिजर्व्ड कैटेगरी के लिए 61 सीटें हैं, ईडब्ल्यूएस के लिए 15 सीटें, ईबीसी के लिए 30 सीटें, ओबीसी के लिए 18 सीटें, शेड्यूल कास्ट के लिए 29 सीटें और शेड्यूल ट्राइब के लिए 2 सीटें हैं. चयनित उम्मीदवारों को नियमों के अनुरूप ही प्रति माह का वेतन दिया जाएगा. आपको बता दें कि इससे पहले बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसर एसोसिएट प्रोफेसर के 60 पदों पर वैकेंसी निकाली थी.