पटना: शहर के गर्दनीबाग धरना स्थल पर बिहार राज्य उजरत अमीन संघ ने आज महा धरना का आयोजन किया. इस संघ की मांग है कि सरकार उन्हें अमीन के रूप में बहाल करे. उनका कहना है कि संविदा के आधार पर नए अमीन रखे जा रहे हैं. जिनको अनुभव भी नहीं है.
दी जाती है बहुत कम राशि
जो लोग लगातार बिहार सरकार के लिए अमीन के रूप में कार्य करते रहे हैं निश्चित तौर पर उन्हें स्थाई करना चाहिए. उजरत अमीन संघ के अध्यक्ष का कहना है कि राज्य सरकार ने कई बार आश्वासन दिया. लेकिन अभी तक वे लोग लगातार जमीन की नापी और नक्शा बनाते हैं. विभाग उसकी स्वीकृति भी देती है. उस काम में भी उनलोगों को बहुत कम राशि दी जाती है. राजस्व विभाग को चाहिए कि उन जैसे उजरत अमीनों की सेवा निश्चित तौर पर स्थाई कर दे.
'सरकार तक पहुंचाएंगे अमीनों की मांग'
वहीं धरना स्थल पर राजद के विधायक रामानुज भी पहुंचे. उन्होंने धरना दे रहे अमीनों को भरोसा दिलाया कि वो उनकी मांग को सरकार तक पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा कि विधानसभा में भी अमीन बहाली को लेकर कई सवाल किए थे. जिसपर सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया था. जो अमीन लगातार सरकार के लिए काम कर रहे हैं. उनकी सेवा निश्चित तौर पर स्थाई होनी चाहिए.