पटना: राजधानी में सोमवार से ही बारिश बंद हो गई है. लेकिन जलजमाव की समस्या से लोगों को छुटकारा नहीं मिला है. बोरिंग रोड स्थित एसके पूरी का इलाका अब भी पूरी तरह से जलमग्न है. वहां से जल निकासी में काफी परेशानी हो रही है. नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद खुद वहां कैंप कर रहे हैं.
जल निकासी के लिए बाहर से मंगवाए गए पंप
बोरिंग रोड स्थित एसके पुरी और पाटलिपुत्र कॉलोनी के इलाके में नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव कैंप कर जल निकासी कार्य में लगे हुए हैं. इस क्षेत्र से पानी निकालने के लिए नगर निगम के डिवाटरिंग पंप के अलावे बाहर से भी पंप मंगवाये गए हैं.
'जल निकासी के लिए किए जा रहे कार्य'
ईटीवी भारत से खास बातचीत में नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने कहा कि हम लोग जल निकासी के लिए लगातार प्रयासरत हैं. पानी को निकालने के लिए बाहर से पंप मंगाए गए हैं और वह जैसे ही चालू हो जाएगा जल निकासी की प्रक्रिया में तेजी आएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि शहर के कई हिस्सों में जलजमाव की निकासी के लिए कार्य किये जा रहे हैं.