ETV Bharat / state

UPSC के फाइनल रिजल्ट में बिहार के बेटे-बेटियों का जलवा, देखें खास रिपोर्ट

author img

By

Published : Aug 5, 2020, 2:32 PM IST

Updated : Aug 5, 2020, 3:58 PM IST

मंगलवार को जारी सिविल सेवा परीक्षा 2019 के फाइनल रिजल्ट में बिहार का डंका बजा है. इस परिणाम से किसी ने अपने पिता के आईएएस नहीं बनने की कसक को दूर किया है तो किसी ने फेरी लगाने वाले पिता के हसरतों को कामयाबी में बदल कर सफलता के झंडे गाड़े हैं.

patna
सिविल सेवा परीक्षा 2019 में सफल अभियर्थी

पटनाः सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट 4 अगस्त 2020 को घोषित कर दिया गया है. इस बार भी बिहार के अभ्यर्थियों ने अपना दमखम दिखाया है. गोपालगंज के युवाओं ने सिविल सेवा परीक्षा में सफलता के झंडे गाड़े हैं. प्रसिद्ध अधिवक्ता शिवचंद्र मिश्र के सुपौत्र शिवाशिस मिश्र ने भारतीय पुलिस सेवा में परचम लहराया है. दूसरी तरफ हथुआ प्रखंड के परमानपट्टी के मनोज सिंह के पुत्र प्रदीप सिंह ने लगातार दूसरी बार सफलता हासिल करते हुए 26 वां रैंक लाया है.

जमुई के वाणिज्य सहायक कर आयुक्त रवि जैन को 9वां रैंक

देवघर शहर के जैन मंदिर रो के रहने वाले जमुई के वाणिज्य सहायक कर आयुक्त रवि जैन ने यूपीएससी में 9वां रैंक हासिल किया है. बीपीएससी की परीक्षा दी और उसमें सफलता पाने के बाद पटना में ट्रेनिंग पूरी की और जनवरी महीने में बतौर वाणिज्य सहायक कर आयुक्त के पद पर जमुई में योगदान दिया. यूपीएससी में सफलता हासिल करने के बाद डीएम धर्मेंद्र कुमार ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी.

jamui
डीएम के साथ 9 वां रैंक लाने वाले जमुई के वाणिज्य सहायक कर आयुक्त रवि जैन

श्रेष्ठ अनुपम ने लाया 19 वां रैंक

भागलपुर के श्रेष्ठ अनुपम ने यूपीएससी में ऑल ओवर इंडिया 19 वां रैंक हासिल किया है. लॉकडाउन के 3 दिन पहले यूपीएससी का इंटरव्यू देकर लौटे श्रेष्ठ अनुपम के परिवार को पूरा यकीन था कि उनका बेटा इस बार यूपीएससी में टॉपर की सूची में शामिल होगा. पिता दिलीप कुमार अमर यूपीएससी की परीक्षा में असफल हो गए थे. जिसका उन्हें अफसोस ताउम्र रहा. हालांकि, बेटे ने उनके सपने को साकार किया है.

bhagalpur
परिवार के साथ भागलपुर श्रेष्ठ अनुपम

भोजपुर के परितोष पंकज को 142वां रैंक

भोजपुर के परितोष पंकज ने यूपीएससी परीक्षा में 142 वां रैंक हासिल किया है. परितोष पंकज के पिता डॉ. नीरज सिंह वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में हिन्दी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष भी रह चुके हैं. बेटे की सफलता के पीछे पिता ने कड़ी मेहनत को बताया है. मर्चेन्ट नेवी में अपनी सेवा दे चुके परितोष की सफलता पर जिले के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

bhojpur
भोजपुर के परितोष पंकज

सारण में बेटियों का जलवा

सारण जिले के जलालपुर स्थित कोठियां की दिव्या को 79 रैंक हासिल हुआ है. बिट्स पिलानी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद यूपीएससी की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाली दिव्या मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह व मंजुल प्रभा की पुत्री हैं. वहीं, सारण जिला के एकमा प्रखण्ड के सेदुआर गांव निवासी आशीष ने 53 वां रैंक हासिल हुआ है. जबकि गड़खा प्रखण्ड के केवानी गांव की अपूर्ण सिंह को 194 रैंक प्राप्त हुआ है.

patna
सारण के सफल अभ्यर्थी

जहानाबाद की डॉकटर बिटीया को भी मिली सफलता

जहानाबाद की डॉक्टर हर्ष प्रिय वंदना को 165 वां रैंक मिला है. बता दें कि डॉ. हर्ष शहर के जाने-माने लक्ष्मी फैशन प्रतिष्ठान के संचालक दिलीप कुमार की भतीजी हैं. दिलीप कुमार ने बताया उनकी भतीजी हर्षा प्रिय वंदना एमबीबीएस डॉक्टर है.

jehanabd
जहानाबाद की डॉ. हर्ष वंदन प्रिय वंदना

नवादा के कुमार संजीव को 365 वां रैंक

नवादा जिले के पकरीबरावां प्रखंड स्थित कबला गांव के कुमार मिथिलेश सिंह के पुत्र कुमार संजीव ने दूसरे प्रयास में 365 रैंक हासिल की है. वर्तमान में संजीव गुरुग्राम स्थित पावरग्रिड में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. कुमार संजीव की प्रारंभिक पढ़ाई कबला गांव में ही हुई है. अभ्यानंद सुपर 30 जॉइन करने के बाद 2014 में आईआईटी परीक्षा में 265 वां रैंक लाया था.

nawada
नवादा के कुमार संजीव

मोतिहारी के गैस एजेंसी मैनेजर के बेटे का कमाल

मोतिहारी के अमित रंजन ने अपने पांचवें प्रयास में 462 वां रैंक प्राप्त किया है. मोतिहारी शहर के एक गैस एजेंसी के मैनेजर राजेंद्र गुप्ता के पुत्र अमित रंजन फिलहाल ओएनजीसी देहरादून में कार्यरत हैं. अमित ने 2011 में तमिलनाडू से कम्प्यूटर इंजीनियरिंग की. कम्प्यूटर इंजीनियरिंग करने के बाद अमित रंजन ने ओएनजीसी में ज्वाईन किया. अमित ने अपने पिता के सपने को साकार करने के लिए चार बार में मिली असफलता के बावजूद हिम्मत नहीं हारी और अपने पांचवे प्रयास में उन्होंने सफलता पाई है.

motihari
मोतिहारी के अमित रंजन

फेरी वाले के बेटे ने लहराया परचम

किशनगंज में घूम-घूम कर कपड़े बेचने वाले एक गरीब पिता के बेटे ने सपना पूरा किया है. बेटे ने यूपीएससी की परीक्षा में ऑल इंडिया में 616 रैंक लाकर किशनगंज का नाम रौशन किया है. पिता महाजन से कर्ज लेकर बेटे को पढ़ा लिखा रहे थे. परीक्षा पास होने के बाद अनिल बसाक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि गरीबी का दर्द उसे मालूम है. ऐसे में उनकी प्राथमिकता गरीबों को न्याय दिलाना होगा.

kishanganj
किशनगंज के अनिल बसाक

रोहतास के दीपक सिंह को 686 रैंक

रोहतास जिले के कोचस प्रखंड स्थित डोइयां गांव निवासी दीपक सिंह ने यूपीएससी में 686वां रैंक प्राप्त किया है. परीक्षा उत्तीर्ण करने की सूचना लगते ही उनके घर पर आसपास के लोगों सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों की तरफ से बधाई देने का सिलसिला जारी है. दीपक वर्तमान में उत्तराखंड के लैंसडाउन में डीएफओ की पोस्ट पर तैनात है. सरकारी नौकरी करने के साथ ही उन्होंने पहले प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की. 2017 में उनकी नियुक्ति वन विभाग में हुई थी. यूपीएससी द्वारा आयोजित भारतीय वन सेवा की परीक्षा में दीपक को 16वां स्थान प्राप्त हुआ था.

rohtas
रोहतास के दीपक सिंह

पटनाः सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट 4 अगस्त 2020 को घोषित कर दिया गया है. इस बार भी बिहार के अभ्यर्थियों ने अपना दमखम दिखाया है. गोपालगंज के युवाओं ने सिविल सेवा परीक्षा में सफलता के झंडे गाड़े हैं. प्रसिद्ध अधिवक्ता शिवचंद्र मिश्र के सुपौत्र शिवाशिस मिश्र ने भारतीय पुलिस सेवा में परचम लहराया है. दूसरी तरफ हथुआ प्रखंड के परमानपट्टी के मनोज सिंह के पुत्र प्रदीप सिंह ने लगातार दूसरी बार सफलता हासिल करते हुए 26 वां रैंक लाया है.

जमुई के वाणिज्य सहायक कर आयुक्त रवि जैन को 9वां रैंक

देवघर शहर के जैन मंदिर रो के रहने वाले जमुई के वाणिज्य सहायक कर आयुक्त रवि जैन ने यूपीएससी में 9वां रैंक हासिल किया है. बीपीएससी की परीक्षा दी और उसमें सफलता पाने के बाद पटना में ट्रेनिंग पूरी की और जनवरी महीने में बतौर वाणिज्य सहायक कर आयुक्त के पद पर जमुई में योगदान दिया. यूपीएससी में सफलता हासिल करने के बाद डीएम धर्मेंद्र कुमार ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी.

jamui
डीएम के साथ 9 वां रैंक लाने वाले जमुई के वाणिज्य सहायक कर आयुक्त रवि जैन

श्रेष्ठ अनुपम ने लाया 19 वां रैंक

भागलपुर के श्रेष्ठ अनुपम ने यूपीएससी में ऑल ओवर इंडिया 19 वां रैंक हासिल किया है. लॉकडाउन के 3 दिन पहले यूपीएससी का इंटरव्यू देकर लौटे श्रेष्ठ अनुपम के परिवार को पूरा यकीन था कि उनका बेटा इस बार यूपीएससी में टॉपर की सूची में शामिल होगा. पिता दिलीप कुमार अमर यूपीएससी की परीक्षा में असफल हो गए थे. जिसका उन्हें अफसोस ताउम्र रहा. हालांकि, बेटे ने उनके सपने को साकार किया है.

bhagalpur
परिवार के साथ भागलपुर श्रेष्ठ अनुपम

भोजपुर के परितोष पंकज को 142वां रैंक

भोजपुर के परितोष पंकज ने यूपीएससी परीक्षा में 142 वां रैंक हासिल किया है. परितोष पंकज के पिता डॉ. नीरज सिंह वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में हिन्दी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष भी रह चुके हैं. बेटे की सफलता के पीछे पिता ने कड़ी मेहनत को बताया है. मर्चेन्ट नेवी में अपनी सेवा दे चुके परितोष की सफलता पर जिले के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

bhojpur
भोजपुर के परितोष पंकज

सारण में बेटियों का जलवा

सारण जिले के जलालपुर स्थित कोठियां की दिव्या को 79 रैंक हासिल हुआ है. बिट्स पिलानी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद यूपीएससी की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाली दिव्या मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह व मंजुल प्रभा की पुत्री हैं. वहीं, सारण जिला के एकमा प्रखण्ड के सेदुआर गांव निवासी आशीष ने 53 वां रैंक हासिल हुआ है. जबकि गड़खा प्रखण्ड के केवानी गांव की अपूर्ण सिंह को 194 रैंक प्राप्त हुआ है.

patna
सारण के सफल अभ्यर्थी

जहानाबाद की डॉकटर बिटीया को भी मिली सफलता

जहानाबाद की डॉक्टर हर्ष प्रिय वंदना को 165 वां रैंक मिला है. बता दें कि डॉ. हर्ष शहर के जाने-माने लक्ष्मी फैशन प्रतिष्ठान के संचालक दिलीप कुमार की भतीजी हैं. दिलीप कुमार ने बताया उनकी भतीजी हर्षा प्रिय वंदना एमबीबीएस डॉक्टर है.

jehanabd
जहानाबाद की डॉ. हर्ष वंदन प्रिय वंदना

नवादा के कुमार संजीव को 365 वां रैंक

नवादा जिले के पकरीबरावां प्रखंड स्थित कबला गांव के कुमार मिथिलेश सिंह के पुत्र कुमार संजीव ने दूसरे प्रयास में 365 रैंक हासिल की है. वर्तमान में संजीव गुरुग्राम स्थित पावरग्रिड में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. कुमार संजीव की प्रारंभिक पढ़ाई कबला गांव में ही हुई है. अभ्यानंद सुपर 30 जॉइन करने के बाद 2014 में आईआईटी परीक्षा में 265 वां रैंक लाया था.

nawada
नवादा के कुमार संजीव

मोतिहारी के गैस एजेंसी मैनेजर के बेटे का कमाल

मोतिहारी के अमित रंजन ने अपने पांचवें प्रयास में 462 वां रैंक प्राप्त किया है. मोतिहारी शहर के एक गैस एजेंसी के मैनेजर राजेंद्र गुप्ता के पुत्र अमित रंजन फिलहाल ओएनजीसी देहरादून में कार्यरत हैं. अमित ने 2011 में तमिलनाडू से कम्प्यूटर इंजीनियरिंग की. कम्प्यूटर इंजीनियरिंग करने के बाद अमित रंजन ने ओएनजीसी में ज्वाईन किया. अमित ने अपने पिता के सपने को साकार करने के लिए चार बार में मिली असफलता के बावजूद हिम्मत नहीं हारी और अपने पांचवे प्रयास में उन्होंने सफलता पाई है.

motihari
मोतिहारी के अमित रंजन

फेरी वाले के बेटे ने लहराया परचम

किशनगंज में घूम-घूम कर कपड़े बेचने वाले एक गरीब पिता के बेटे ने सपना पूरा किया है. बेटे ने यूपीएससी की परीक्षा में ऑल इंडिया में 616 रैंक लाकर किशनगंज का नाम रौशन किया है. पिता महाजन से कर्ज लेकर बेटे को पढ़ा लिखा रहे थे. परीक्षा पास होने के बाद अनिल बसाक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि गरीबी का दर्द उसे मालूम है. ऐसे में उनकी प्राथमिकता गरीबों को न्याय दिलाना होगा.

kishanganj
किशनगंज के अनिल बसाक

रोहतास के दीपक सिंह को 686 रैंक

रोहतास जिले के कोचस प्रखंड स्थित डोइयां गांव निवासी दीपक सिंह ने यूपीएससी में 686वां रैंक प्राप्त किया है. परीक्षा उत्तीर्ण करने की सूचना लगते ही उनके घर पर आसपास के लोगों सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों की तरफ से बधाई देने का सिलसिला जारी है. दीपक वर्तमान में उत्तराखंड के लैंसडाउन में डीएफओ की पोस्ट पर तैनात है. सरकारी नौकरी करने के साथ ही उन्होंने पहले प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की. 2017 में उनकी नियुक्ति वन विभाग में हुई थी. यूपीएससी द्वारा आयोजित भारतीय वन सेवा की परीक्षा में दीपक को 16वां स्थान प्राप्त हुआ था.

rohtas
रोहतास के दीपक सिंह
Last Updated : Aug 5, 2020, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.