पटना: विधानमंडल बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण के समय धान खरीद को लेकर राजद की ओर से हंगामा किया गया. इस हंगामे का समर्थन कांग्रेस ने भी किया है. प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा है कि बिहार में जिस तरह से धान की खरीद में कई सारी गड़बड़ियां हुई है. आज उस मसले को राजद ने उठाया है उन सवालों के समर्थन करते हैं.
ये भी पढ़ें- बजट सत्र के पहले दिन तेवर में दिखा विपक्ष, महंगाई, कोरोना जांच और अपराध पर सरकार को घेरने की तैयारी
'धान खरीद में अधिकारियों के माध्यम से गड़बड़ी हो रही है. यह सभी लोगों को पता है, लेकिन बहुत से जगह सरकारी स्तर पर रोक भी लगी है, उन बिंदुओं पर राजद ने सरकार और राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट करवाया है जो सही हैं. क्योंकि सरकार जिस तरह से धान की खरीद कर रही है, उसमें बहुत बड़ा घोटाला होने की संभावना है. वहीं, धान खरीद का रजिस्ट्रेशन सरकार अभी चालू रखें ताकि जिन किसानों की धान की खरीद नहीं हुई है उनकी भी खरीद हो जाए.'- मदन मोहन झा, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
हंगामे को लेकर सत्ता पक्ष ने भी साधा निशाना
राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान राजद की ओर से किए जा रहे हंगामे को लेकर सत्ता पक्ष ने भी निशाना साधा है. पंचायती राज्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार में आपदा से रिलेटेड जितने भी मामले आते हैं. बिहार सरकार उसे सीरियस होकर देखती है. रहा किसान की धान की खरीद का सवाल तो बिहार में किसानों का सम्मान जितना बिहार सरकार करती है. उतना कोई भी सरकार किसानों का सम्मान नहीं कर पाती है.
ये भी पढ़ें- लकड़ी और मिट्टी का चूल्हा लेकर विधानसभा पहुंचे विधायक
राज्यपाल के अभिभाषण पर जिस तरफ से विपक्ष द्वारा विरोध किया जा रहा है वह तो सिर्फ विपक्ष का काम है, लेकिन एनडीए की सरकार पिछले 15 सालों से बिहार में विकास का काम भी कर रही है और आगे भी करती रहेगी. बहरहाल बजट सत्र का पहला दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवाल से अब साफ हो गया है कि सत्र के दौरान जनहित के मुद्दे को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की पूरी तरह मूड में है.