पटना: मुजफ्फरपुर जिले में नीलगायों को मारने के जिला प्रशासन के आदेश के बाद इसको लेकर बवाल शुरू हो गया है. जानवरों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए काम करने वाली संस्था पिपल फॉल एनिमल ऑर्गेनाइजेशन (पीएफए) ने बिहार सरकार को नोटिस भेजा है.
दरअसल, मुजफ्फरपुर जिले में किसानों के आंदोलन के बाद जिला प्रशासन ने नीलगायों को मारने का आदेश जारी किया था. हालांकि, ये आदेश अभी अमल में नहीं आया है. किसान वहां लगातार आंदोलन कर रहे थे, क्योंकि नीलगाय उनकी फसल बर्बाद कर रही थी.
बिहार सरकार और जिला प्रशासन पर खड़े किए सवाल
मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन के इस आदेश को लेकर अब मेनका गांधी ने एक तरफ जहां ट्वीट करके बिहार सरकार और जिला प्रशासन पर सवाल खड़े किए है. वहीं, पिपल फॉल एनिमल ऑर्गेनाइजेशन के जरिए बिहार के मुख्य सचिव को लीगल नोटिस भी भेजा गया है और नीलगाय को मारने के आदेश पर सवाल उठाए गए है.
नीलगाय के आतंक से परेशान हैं किसान
इसके पहले भी कुछ साल पहले पटना जिले में नील गायों को मारने के आदेश को लेकर जमकर बवाल हुआ था. अब देखना है कि सरकार इस मामले में क्या फैसला लेती है, क्योंकि किसान नीलगाय के आतंक से परेशान हैं.