ETV Bharat / state

तेजस्वी के बयान से सदन में हंगामा, सत्ता पक्ष ने कहा- ऐसी शर्त पर नहीं चलने देंगे सदन - Uproar in the assembly

बिहार विधानसभा की कार्यवाही के दौरान तेजस्वी यादव के बयान पर सदन में हंगामा हो गया. सत्ता दल के नेताओं ने कहा कि उनकी शर्त पर नहीं चलने देंगे सदन.

हंगामा
हंगामा
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 3:46 PM IST

Updated : Mar 15, 2021, 3:52 PM IST

पटनाः विधानसभा की कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रश्नकाल के दौरान सत्ता पक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि "ई लोग को कौन मंत्री बना दिया? जवाब देने आता नहीं." तेजस्वी के इस बयान से सदन में हंगामा शुरू हो गया. इस दौरान डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सदन में हमे जलील किया जा रहा है. वहीं, बीजेपी विधायक नंद किशोर यादव ने कहा कि ऐसे हम सदन नहीं चलने देंगे.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष के इस 'शर्त' पर नहीं चलने देंगे विधानसभा

सदन नहीं चलने देंगे
सदन की कार्यवाही के दौरान ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि जब सत्ता पक्ष के लोग कहें कि हम सदन नहीं चलने देंगे. ऐसा ही वाक्या आज बिहार विधानसभा में देखने को मिला जहां नेता प्रतिपक्ष के बयान के बाद सदन में हंगामा हुआ. सत्ता पक्ष के नेता जवाब देने में असहज महसूस करते दिखे. हालांकि सत्तापक्ष के लोग तेजस्वी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

'हमे जलील किया जा रहा'
वहीं, उपमुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि सदन में हमे जलील किया जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष लगातार सरकार और मंत्रियों के बारे में गलत बोल रहे हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि गलत परंपरा की शुरुआत हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि आसन से एक पक्ष को संरक्षण मिल रहा है, जो कि सरासर गलत है.

ये भी पढ़ें- सरकार डर गई है, इसलिए सत्ता पक्ष के लोग सदन में हंगामा कर रहे हैं -तेजस्वी

उनकी मर्जी से नहीं चल सकता सदन
इस दौरान बीजेपी विधायक नंद किशोर यादव ने कहा कि सदन में किसी भी सदस्य का अपमान करने का अधिकार किसी को नहीं है. नेता प्रतिपक्ष जैसे संवैधानिक पद पर बैठ कर ऐसी बयानबाजी करना सदन का अपमान है. उनकी मर्जी से सदन नहीं चल सकता. यहां सभी का बराबर सम्मान है. ऐसे हम सदन नहीं चलने देंगे.

तेजस्वी यादव को माफी मांगनी चाहिए
बीजेपी विधायक ने कहा कि नंद किशोर यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव को माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम अपने मंत्रियों का अपमान करवाकर सदन नहीं चलने दे सकते. हमलोग पहली बार सदन में नहीं आए हैं. 26 साल से मैं सदन का सदस्य हूं नेता प्रतिपक्ष भी सरकार में रह चुके हैं. उन्हें पता है कि कैसे सवालों के जवाब दिए जाते हैं. उनके समय भी कहा जाता था कि बाद में जवाब दिया जाएगा और इसे माना भी जाता था

पटनाः विधानसभा की कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रश्नकाल के दौरान सत्ता पक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि "ई लोग को कौन मंत्री बना दिया? जवाब देने आता नहीं." तेजस्वी के इस बयान से सदन में हंगामा शुरू हो गया. इस दौरान डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सदन में हमे जलील किया जा रहा है. वहीं, बीजेपी विधायक नंद किशोर यादव ने कहा कि ऐसे हम सदन नहीं चलने देंगे.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष के इस 'शर्त' पर नहीं चलने देंगे विधानसभा

सदन नहीं चलने देंगे
सदन की कार्यवाही के दौरान ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि जब सत्ता पक्ष के लोग कहें कि हम सदन नहीं चलने देंगे. ऐसा ही वाक्या आज बिहार विधानसभा में देखने को मिला जहां नेता प्रतिपक्ष के बयान के बाद सदन में हंगामा हुआ. सत्ता पक्ष के नेता जवाब देने में असहज महसूस करते दिखे. हालांकि सत्तापक्ष के लोग तेजस्वी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

'हमे जलील किया जा रहा'
वहीं, उपमुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि सदन में हमे जलील किया जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष लगातार सरकार और मंत्रियों के बारे में गलत बोल रहे हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि गलत परंपरा की शुरुआत हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि आसन से एक पक्ष को संरक्षण मिल रहा है, जो कि सरासर गलत है.

ये भी पढ़ें- सरकार डर गई है, इसलिए सत्ता पक्ष के लोग सदन में हंगामा कर रहे हैं -तेजस्वी

उनकी मर्जी से नहीं चल सकता सदन
इस दौरान बीजेपी विधायक नंद किशोर यादव ने कहा कि सदन में किसी भी सदस्य का अपमान करने का अधिकार किसी को नहीं है. नेता प्रतिपक्ष जैसे संवैधानिक पद पर बैठ कर ऐसी बयानबाजी करना सदन का अपमान है. उनकी मर्जी से सदन नहीं चल सकता. यहां सभी का बराबर सम्मान है. ऐसे हम सदन नहीं चलने देंगे.

तेजस्वी यादव को माफी मांगनी चाहिए
बीजेपी विधायक ने कहा कि नंद किशोर यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव को माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम अपने मंत्रियों का अपमान करवाकर सदन नहीं चलने दे सकते. हमलोग पहली बार सदन में नहीं आए हैं. 26 साल से मैं सदन का सदस्य हूं नेता प्रतिपक्ष भी सरकार में रह चुके हैं. उन्हें पता है कि कैसे सवालों के जवाब दिए जाते हैं. उनके समय भी कहा जाता था कि बाद में जवाब दिया जाएगा और इसे माना भी जाता था

Last Updated : Mar 15, 2021, 3:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.