पटना: बिहार विधानसभा के बाद अब बिहार विधान परिषद में भी विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया है. विपक्षी सदस्य सभापति के आसन के पास आकर अग्निपथ योजना पर बहस करवाने की मांग करने लगे. अंततः सभापति अवधेश नारायण सिंह (Chairperson Awadhesh Narayan Singh) ने बिहार विधान परिषद की कार्यवाही को कल सुबह 12 बजे तक स्थगित कर दिया है. बता दें कि विधानसभा की भी कार्रवाई अग्निपथ योजना को लेकर हंगामे की भेंट चढ़ गई और कार्यवाही कल सुबह 11 बजे के लिए स्थगित हो गई.
यह भी पढ़ें: 'अग्निपथ' पर बिहार विधानसभा में घमासान, हंगामे के बीच कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
'आरजेडी नेताओं का आचरण सही नहीं': बिहार विधान परिषद स्थगित किए जाने से जदूय नेताओं ने आरेजडी पर नाराजगी जाहिर की. जदयू एमएलसी नीरज कुमार (JDU MLC Neeraj Kumar) ने कहा कि सदन के नियमन के बावजूद विपक्षी सदस्यों ने हंगामा करना नहीं छोड़ा है उन्होंने कहा कि राजद के लोग सिर्फ अपने नेता का चरण वंदन करने के लिए कुछ से कुछ सदन में करते रहते हैं. जबकि आसन के नियमन के खिलाफ, जो उनका आचरण हुआ है. इसी कारण आज सदन की कार्यवाही को बंद करना पड़ा है, जोकि सही नहीं है.
यह भी पढ़ें: मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हुआ स्वागत, देखें वीडियो
आरजेडी का अग्निपथ पर चर्चा कराने की मांग: वहीं आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि हम कभी भी आसन के नियमन का विरोध नहीं करते हैं, जो भी नियम बनाया गया है उसका हम लोग पालन करते हैं. हम लोग सिर्फ चाह रहे थे कि अग्निपथ स्कीम योजना को लेकर सरकार यहां पर चर्चा करें. लेकिन बार-बार उस को खारिज किया गया. निश्चित तौर पर हमलोग इस योजना के खिलाफ लगातार सड़क से लेकर सदन तक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. चाहे इसके विरोध में लड़ाई सदन में हो या सड़क पर. योजना का विरोध हमलोग करते रहेंगे.
"केवल अपने नेता का राजनीतिक चरणवंदना का इसका कुछ भी औचित्य नहीं है. जब प्रथम पाली के शुरूआत में आपने कार्य स्थगन का प्रस्ताव दिया और सभापति महोदय का नियमन हो गया. नियमन को आपने स्वीकार कर लिया और सदन की कार्यवाही चलने दी. उसके बाद द्वितीय पाली में कार्य बाधित करना और माननीय सभापति की यह टिप्पणी कि यह आसन का अपमान है. इससे दुखद बात क्या हो सकती है" - नीरज कुमार, एमएलसी, जदयू
विधानसभा में भी विपक्षी दलों ने मचाया हंगामा: इधर, बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र का दूसरा दिन भी अग्निपथ योजना पर हंगामे की भेंट चढ़ गया. विधानसभा के दूसरे दिन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है. आपको बता दें अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme Protest) को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ. विधायक सदन के वेल तक पहुंच गए. स्पीकर विजय सिन्हा ने हंगामा कर रहे विधायकों को समझाने का प्रयास भी किया लेकिन विपक्ष दल हंगामा करते है. ऐसे में कार्यवाही स्थगित कर दी गई है.
"क्या नियमन के खिलाफ, हमलोग नियमन के खिलाफ बैठने वाले आदमी हैं क्या? हमलोग नियमन का पालन करने वाले लोग हैं. हमलोग नियमन के खिलाफ नहीं जाते. हमलोग को यहां पकौड़ा और गांजा पीने के लिए जनता नहीं भेजी है. वो जो मूलभूत समस्या है, मुद्दा है, उसको रखने के लिए भेजी है और उस मुद्दों को हम रखेंगे. चाहे हमलोग को बाहर ही क्यों ना कर दिया जाए" -सुनील कुमार सिंह, एमएलसी, आरजेडी