ETV Bharat / state

राहुल गांधी के बयान पर बिहार विधान परिषद में हंगामा - बिहार विधान परिषद में हंगामा

राहुल गांधी के बयान पर बिहार विधान परिषद में जमकर हंगामा हुआ. इसको लेकर जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि देश के किसी भी भाग को किसी भी आधार पर अपमान करना कभी स्वीकार्य नहीं होगा.

बिहार विधान परिषद में हंगामा
बिहार विधान परिषद में हंगामा
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 4:15 PM IST

पटना: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उत्तर भारतीय पर दिए गए बयान पर बुधवार को बिहार विधान परिषद में भी जमकर हंगामा हुआ. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी नेता ने इस मामले को उठाया. जिसके बाद पक्ष और विपक्ष में जमकर नोकझोंक हुई.

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने 'ओवरएज' छात्रों को यूपीएससी में अतिरिक्त मौका देने से किया इंकार

जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने विधान परिषद में राहुल गांधी के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि राहुल गांधी का बयान माफ करने लायक नहीं है. उन्होंने यह बयान देकर उत्तर भारतीयों का अपमान किया है. जदयू नेता ने कहा कि देश के किसी भी भाग को किसी भी आधार पर अपमान करना कभी स्वीकार्य नहीं होगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

राहुल गांधी के बयान पर सफाई
कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्र ने कहा कि राहुल गांधी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. जिसमें उत्तर भारतीयों को शर्मिंदा होना पड़े. कांग्रेस नेता ने बीजेपी और जदयू से सवाल किया है कि पहले उन्हें जवाब देना चाहिए कि आखिर जब नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार के तीर पर सवाल उठाया था और नीतीश कुमार ने अपना डीएनए साबित करने के लिए नाखून और बाल उखाड़ कर भिजवाया था उस बारे में उनको क्या कहना है.

दक्षिण भारत में ज्यादा विकास
कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी ने सिर्फ इतना कहा है कि दक्षिण भारत में उत्तर भारत की तुलना में ज्यादा विकास हुआ है. ज्यादा रोजगार सृजन हुआ है और वहां लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बेहतर है. ऐसे में उत्तर भारत के तमाम नेताओं को इस बारे में गंभीरता से विचार करना चाहिए.

पटना: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उत्तर भारतीय पर दिए गए बयान पर बुधवार को बिहार विधान परिषद में भी जमकर हंगामा हुआ. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी नेता ने इस मामले को उठाया. जिसके बाद पक्ष और विपक्ष में जमकर नोकझोंक हुई.

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने 'ओवरएज' छात्रों को यूपीएससी में अतिरिक्त मौका देने से किया इंकार

जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने विधान परिषद में राहुल गांधी के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि राहुल गांधी का बयान माफ करने लायक नहीं है. उन्होंने यह बयान देकर उत्तर भारतीयों का अपमान किया है. जदयू नेता ने कहा कि देश के किसी भी भाग को किसी भी आधार पर अपमान करना कभी स्वीकार्य नहीं होगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

राहुल गांधी के बयान पर सफाई
कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्र ने कहा कि राहुल गांधी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. जिसमें उत्तर भारतीयों को शर्मिंदा होना पड़े. कांग्रेस नेता ने बीजेपी और जदयू से सवाल किया है कि पहले उन्हें जवाब देना चाहिए कि आखिर जब नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार के तीर पर सवाल उठाया था और नीतीश कुमार ने अपना डीएनए साबित करने के लिए नाखून और बाल उखाड़ कर भिजवाया था उस बारे में उनको क्या कहना है.

दक्षिण भारत में ज्यादा विकास
कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी ने सिर्फ इतना कहा है कि दक्षिण भारत में उत्तर भारत की तुलना में ज्यादा विकास हुआ है. ज्यादा रोजगार सृजन हुआ है और वहां लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बेहतर है. ऐसे में उत्तर भारत के तमाम नेताओं को इस बारे में गंभीरता से विचार करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.