पटना: पटना सिटी इलाके के अगमकुआं (Agama Kuan) स्थित एनएमसीएच (NMCH) में गुरुवार देर रात इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गयी. इस घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. बच्ची की मौत से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. इस दौरान परिजनों ने शिशु रोग विभाग में तोड़फोड़ भी शुरू कर दी. हंगामा और तोड़फोड़ होता देख चिकित्सक और नर्स दूसरे वार्ड में भाग निकले.
ये भी पढ़ें:बेगूसरायः खड़ी बस से टकरा कर बाइक सवार की मौत, एक महिला घायल
आक्रोशित परिजनों ने कहा कि डॉक्टर की लापरवाही से बच्ची की मौत हुई है. वहीं अस्पताल की ओर से हंगामा और तोड़फोड़ की सूचना आलमगंज थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. हालांकि पुलिस के अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़फोड़ करने वाले वहां से भाग निकले.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पुरानी सिटी कोर्ट निवासी 4 वर्षीय बच्ची को इलाज कराने उनके परिजन अस्पताल पहुंचे थे. जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई. जिससे नाराज परिजनों ने अस्पताल में हंगामा और तोड़फोड़ शुरू कर दी. जिसमें अस्पताल के गार्ड को भी गंभीर चोटें आई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:पानी भरे गड्ढे में बोलेरो के पलटने से 2 बच्चों की मौत, फुफेरी बहन के जन्मदिन में शामिल होने जा रहे थे दोनों