ETV Bharat / state

Bihar Politics: बिहार में हिंसक घटना पर बोले उपेंद्र कुशवाहा- 'नीतीश कुमार को अब ऐसी घटना रोकने में दिलचस्पी नहीं'

author img

By

Published : Apr 1, 2023, 3:34 PM IST

बिहार के कुछ जिलों में रामनवमी जुलूस के दौरान छिटपुट हिंसा होने की खबर है. इस घटना को लेकर राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने इसे प्रशासन की विफलता बताया. साथ ही राज्य के लोगों से शांति बनाये रखने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. पढ़ें, पूरी खबर..

उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय लोक जनता दल

पटनाः राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने रामनवमी जुलूस के दौरान कुछ जगहों पर हुई हिंसक झड़प (Violence during Ram Navami procession in Bihar) को प्रशासन की विफलता बताया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पहले दावा करते थे कि बिहार में तनाव नहीं है. राज्य के दो बड़े शहर सासाराम और बिहार शरीफ में किस रूप में तनाव हुआ. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं कि अचानक से कोई घटना हो गई.

इसे भी पढ़ेंः Nitish on Amit Shah: 'ये लॉ एंड ऑर्डर का मामला नहीं, कोई भी केंद्रीय मंत्री आते हैं तो सरकार उनको सुरक्षा देती है'

शांति और संयम से काम लें: उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर हर साल लोग जुलूस निकालते हैं. प्रशासन के लोगों को मालूम था उसके बावजूद कुछ छिटपुट घटनाएं हुई. प्रशासन के लोगों को अलर्ट रहना चाहिए था. समय पर प्रशासन के अलर्ट नहीं होने पर समाज में तनाव हुआ है. प्रशासन की विफलता के चलते दोनों जगह इस तरह की स्थिति बनी है. उपेंद्र कुशवाहा ने दोनों जगह के लोगों से अपील करते हुए कहा लोग अफवाह में ना आएं. शांति और संयम से काम लें.

ठीक से सरकार चलाने की सलाह: उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सासाराम में गृह मंत्री का कार्यक्रम होना था. लेकिन, जानकारी मिली है कि सासाराम का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. इतना काम भी बिहार सरकार नहीं कर सकती है कि वहां कोई कार्यक्रम भी ठीक से हो पाए. सुरक्षा नहीं दे सकती है तो ऐसी सरकार के होने और ना होने का कोई मतलब है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में साख खो दी है. ऐसी परिस्थिति में जितना दिन मुख्यमंत्री हैं उतना दिन ठीक से सरकार चलाने की सलाह दी.

"लगता है कि मुख्यमंत्री जी को अब शासन-प्रशासन को सुधारने में कोई दिलचस्पी नहीं है. बोलते भी रहते हैं कि हमने बहुत किया-बहुत किया. कितना भी कोई काम कर ले उसके बाद काम बंद थोड़े ही हो जाता है. अभी जब तक संवैधानिक पद पर हैं जनता को परेशानियों से बचाइये. बाद में जनता समय पर चुन लेगी."- उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक जनता दल

उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय लोक जनता दल

पटनाः राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने रामनवमी जुलूस के दौरान कुछ जगहों पर हुई हिंसक झड़प (Violence during Ram Navami procession in Bihar) को प्रशासन की विफलता बताया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पहले दावा करते थे कि बिहार में तनाव नहीं है. राज्य के दो बड़े शहर सासाराम और बिहार शरीफ में किस रूप में तनाव हुआ. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं कि अचानक से कोई घटना हो गई.

इसे भी पढ़ेंः Nitish on Amit Shah: 'ये लॉ एंड ऑर्डर का मामला नहीं, कोई भी केंद्रीय मंत्री आते हैं तो सरकार उनको सुरक्षा देती है'

शांति और संयम से काम लें: उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर हर साल लोग जुलूस निकालते हैं. प्रशासन के लोगों को मालूम था उसके बावजूद कुछ छिटपुट घटनाएं हुई. प्रशासन के लोगों को अलर्ट रहना चाहिए था. समय पर प्रशासन के अलर्ट नहीं होने पर समाज में तनाव हुआ है. प्रशासन की विफलता के चलते दोनों जगह इस तरह की स्थिति बनी है. उपेंद्र कुशवाहा ने दोनों जगह के लोगों से अपील करते हुए कहा लोग अफवाह में ना आएं. शांति और संयम से काम लें.

ठीक से सरकार चलाने की सलाह: उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सासाराम में गृह मंत्री का कार्यक्रम होना था. लेकिन, जानकारी मिली है कि सासाराम का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. इतना काम भी बिहार सरकार नहीं कर सकती है कि वहां कोई कार्यक्रम भी ठीक से हो पाए. सुरक्षा नहीं दे सकती है तो ऐसी सरकार के होने और ना होने का कोई मतलब है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में साख खो दी है. ऐसी परिस्थिति में जितना दिन मुख्यमंत्री हैं उतना दिन ठीक से सरकार चलाने की सलाह दी.

"लगता है कि मुख्यमंत्री जी को अब शासन-प्रशासन को सुधारने में कोई दिलचस्पी नहीं है. बोलते भी रहते हैं कि हमने बहुत किया-बहुत किया. कितना भी कोई काम कर ले उसके बाद काम बंद थोड़े ही हो जाता है. अभी जब तक संवैधानिक पद पर हैं जनता को परेशानियों से बचाइये. बाद में जनता समय पर चुन लेगी."- उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक जनता दल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.