पटना: बिहार विधासभा चुनाव में अलग-अलग पार्टी के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी पर एक बार फिर तंज कसा है. और चुनावी सभाओं में की जा रही घोषणाओं पर सवाल उठाया है.
कुशवाहा का सियासी हमला
उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि आज तेजस्वी को अपने प्रचार अभियान में शिक्षा,स्वास्थ्य और रोजगार की याद आ रही है. बिहार में 15 साल उनके पिताजी और माताजी ने शासन किया. तब बिहार का हाल क्या था. अपराध का ग्राफ क्या था. इन बातों को भी जनता बखूबी जानती है.
नल जल योजना में बड़ा घोटाला
कुशवाहा ने नल जल योजना में महाघोटाले की बात दोहराई. और कहा कि नल-जल योजना के मामले में ठेकेदार के यहां आईटी की छापेमारी सही कदम है. और इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए .
'जनता मेरे साथ'
साथ ही उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जनता ना तो एनडीए के पक्ष में है और ना ही महागठबंधन का साथ देगी. इस बार बिहार की जनता बदलाव चाहती है. गौरतलब है कि बिहार में पहले चरण का मतदान हो चुका है और अब दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव के लिए पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं