पटना: आज से उपेन्द्र कुशवाहा जेडीयू के हो जायेंगे. रालोसपा का आज जेडीयू में विलय हो जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में उपेन्द्र कुशवाहा जेडीयू का दामन थामने वाले हैं. इस दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष को छोड़ अन्य सभी नेता मौजूद रहेंगे. इसके पहले उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि 13-14 मार्च को पार्टी की बैठक बुलाई गई थी. बैठक में विशेष एजेंडा पर चर्चा की गई.
यह भी पढ़ें-
'जदयू में रालोसपा का विलय'
आपको बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा बिहार की सियासत में पिछले 4 दशकों से सक्रिय हैं. कभी नीतीश कुमार के सबसे खासम खास रहे लेकिन बाद में दुश्मनी भी हुई अब दूसरी बार जदयू में वापसी हो रही है. जदयू के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह इस विलय में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
कुशवाहा की बड़ी बातें
- 13 मार्च की बैठक में प्रस्ताव पारित कर निर्णय लेने के लिए हमें अधिकृत कर दिया था.
- आज राष्ट्रीय परिषद की बैठक में इसी एजेंडे पर चर्चा हुई.
- आज की बैठक में निर्णय लिया गया कि हम सब लोगों को समान विचारधारा के लोग जिनको बिहार ने स्वीकार किया उनके साथ खड़े होना चाहिए.
- रालोसपा ने निर्णय लिया कि अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो मेरे बड़े भाई के समान हैं उनके साथ चलेंगे.
- हमारा यह काफिला अब नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करेगा.
- पार्टी का फैसला है कि जेडीयू के साथ मिलकर काम करेंगे.
- रालोसपा की पूरी जमात का जेडीयू में मिलन होगा.
- यह हमलोगों का फैसला है.