पटना: महागठबंधन में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभी सीटों पर प्रत्याशियों कोलेकर आरजेडीके अंदर चल रहा घमासान थमा भी नहीं है. वहीं, रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा पर मोतिहारी सीट बेचने केगंभीर आरोप लग रहेहैं.
लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. महागठबन्धन के घटक दलों में चल रहा विवाद अब तक जारी है. रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर एक बार फिर सीट बेचने का आरोप लगा है. वहीं, इन आरोपों कोउपेंद्र कुशवाहा गलत बताया है. उन्होंनेकहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है.उपेंद्र कुशवाहा के करीबी और पार्टी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे नागमणि ने भी पार्टी छोड़ने से पहले टिकट बेचने का आरोप लगाया था.
कुशवाहा पर अब मोतिहारी सीट से आकाश सिंह को उम्मीदवार बनाये जाने को लेकर एक बारफिर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगा है. वहीं, पत्रकारों ने जब उनसेआकाश सिंह के रालोसपा के मेंबर नहीं होने पर सवाल पूछा तो वह भड़क गए और बोलेआप ही बनाते हैं मेंबर.उन्होंनेकहा कि चुनाव है, इसलिए विरोधी आरोप लगा रहे हैं. जिसको कष्ट पहुंचा होगा. वह आरोप लगा रहे हैं. आरोपों से क्या डरना.