नई दिल्ली/पटना: रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. जिसके बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है. जानकारी के मुताबिक मुलाकात के दौरान राज्यसभा की सीट और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीतियों को लेकर चर्चा की गई.
दरअसल, इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. आरजेडी ने कांग्रेस को राज्यसभा की सीट देने से साफ इंकार कर दिया है ऐसे में कुशवाहा और राहुल गांधी के बीच हुई मुलाकात अहम मानी जा रही है. बिहार में राज्यसभा की पांच सीटें खाली हुई हैं, जिनमें से राजद या राजद-कांग्रेस गठबंधन को दो सीटें मिल सकती हैं.
-
राजद को Commitment पूरा करना चाहिये।कांग्रेस का कहना (राज्यसभा सीट की मांग) जाएज़ है। महागठबंधन के संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा हुई थी। :@UpendraRLSP
— RLSP (@RLSPIndia) March 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राजद को Commitment पूरा करना चाहिये।कांग्रेस का कहना (राज्यसभा सीट की मांग) जाएज़ है। महागठबंधन के संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा हुई थी। :@UpendraRLSP
— RLSP (@RLSPIndia) March 9, 2020राजद को Commitment पूरा करना चाहिये।कांग्रेस का कहना (राज्यसभा सीट की मांग) जाएज़ है। महागठबंधन के संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा हुई थी। :@UpendraRLSP
— RLSP (@RLSPIndia) March 9, 2020
कांग्रेस के लिए आगे आए कुशवाहा
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा था कि, 'राजद को राज्यसभा सीट की मांग पर अपनी प्रतिबद्धता पूरी करनी चाहिए क्योंकि मांग जायज है. इसकी घोषणा ग्रैंड अलायंस के एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान की गई थी.'