पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर निशाना साधने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्र और बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यालय में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री बी पी मंडल की जयंती मनाई गई.
मौके पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार ने धीरे-धीरे मंडल कमीशन की लागू की गई आरक्षण को पूरी तरह समाप्त कर दिया है.
आरक्षण की लड़ाई
रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बीपी मंडल शोषित दलित और वंचितों को आरक्षण के माध्यम से अधिकार दिलाने की सोच रखते थे. इसे वर्तमान केंद्र सरकार खत्म करने का काम कर रही है जो बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि हम लोग आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे हैं.
बिहार सरकार पर निशाना
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार आरक्षण को लेकर जिस तरह का काम कर रही है उससे स्पष्ट होता है कि सरकार पूरी तरह से आरक्षण को समाप्त करना चाहती है. वहीं बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार सरकार कह रही है कि उन्होंने हमेशा दलितों को आगे बढ़ाया है वह गलत है.
'नीतीश को कुर्सी पर बने रहने की चिंता'
रालोसपा प्रमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हमेशा किसी भी तरह कुर्सी पर बने रहने की चिंता रही है. उसके लिए वे हर तरह के हथकंडे अपनाते रहते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार अभी तक किसी भी समाज की भलाई के लिए कोई भी काम नहीं कर पाई है.