पटनाः बिहार महासमर 2020 के शंखनाद के साथ सभी दल अपनी सियासी साख मजबूत करने में जुटे हुए हैं. उपेंद्र कुशवाहा 6 पार्टियों के गठबंधन वाला ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट बनाकर चुनाव लड़ रहे हैं. चिराग पासवान पर लगातार एनडीए नेता बयानबाजी कर रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने चिराग को पीएम मोदी का मोह छोड़ने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि चिराग हमारे साथ आएंगे तो उनकी राजनीतिक विरासत बची रहेगी.
'नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं नेता'
रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमने एनडीए के साथ रहकर देख लिया है. एनडीए में जब तक आप बीजेपी के बड़े नेताओं के सामने नतमस्तक रहेंगे तब तक सब कुछ ठीक रहेगा. उन्होंने कहा कि अगर आप अपनी जगह खोजने लगेंगे तो बीजेपी के नेता नीचा दिखाने की कोशिश करने लगते हैं.
चिराग पासवान कह रहे हैं कि पीएम मोदी उनके कलेजे में बसते हैं, लेकिन बीजेपी के नेता चिराग को ठुकराने में लगे हैं. एकतरफा प्यार दिखा रहे हैं चिराग . -उपेंद्र कुशवाहा, रालोसपा प्रमुख
'एनडीए में नतमस्तक करने वालों की पूछ'
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि चिराग पासवान कई समाज के विशेष वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं. यह बात भारतीय जनता पार्टी के नेता बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान अपना कलेजा क्या जान भी दे देंगे तो वहां उनके लिए गुंजाइश नहीं है. रालोसपा प्रमुख ने कहा कि एनडीए में नतमस्तक होकर रहने वाले नेताओं की गुंजाइश है. चिराग को अपनी सोच बदल कर एनडीए के पूरे कुनबे का विरोध करना चाहिए.
जोड़-तोड़ की राजनीति
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ दिन ही बचे हुए हैं, लेकिन अभी भी गठबंधन पार्टियों में जोड़ तोड़ की राजनीति चल रही है. इस बार बिहार में तीन चरणों में चुनाव होने वाले हैं. बिहार चुनाव 2020 के पहले और दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. वहीं तीसरे चरण के लिए नामांकन जारी है.