ETV Bharat / state

राबड़ी पर उपेन्द्र कुशवाहा का पर्सनल अटैक- 'जहां बहुओं की होती है दुर्गति वहां शिष्टाचार नमन भी बर्दाश्त नहीं'

author img

By

Published : Mar 26, 2022, 4:18 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक फोटो खूब वायरल हो रही है. यूपी सीएम योगी के शपथ ग्रहण समारोह (Yogi Oath Ceremony ) में नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने झुककर अभिवादन कर रहे हैं. इस फोटो पर राबड़ी ने तंज कसा और कहा कि नीतीश जी तो गोड़ पर ही गिरे जा रहे हैं. कुछ तो उनकी मजबूरी होगी? राबड़ी देवी के इस बयान पर जेडीयू ने पलटवार किया है.

राबड़ी ने कसा नीतीश पर तंज तो पर्सनल हुए उपेन्द्र कुशवाहा
राबड़ी ने कसा नीतीश पर तंज तो पर्सनल हुए उपेन्द्र कुशवाहा

पटना : शुक्रवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लखनऊ गए जहां उन्होंने मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झुककर के अभिवादन किया. अभिवादन करने के क्रम में ही एक फ्रेम कैप्चर किया गया और इसे खूब वायरल कर दिया गया. फोटो में ऐसा लग रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के आगे नतमस्तक हो रहे हैं. इस वायरल हो रही तस्वीर पर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Former CM Rabri Devi On CM Nitish) नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर में ही जा गिरे, जरूर उनकी कुछ मजबूरी होगी.

ये भी पढ़ें- राबड़ी का सीएम नीतीश पर तंज- 'प्रधानमंत्री के पैर पर गिर रहे हैं.. पता नहीं क्या मजबूरी है..'


ऐसे में राबड़ी देवी के इस बयान पर जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पलटवार किया है और कहा है कि प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामान्य शिष्टाचार के साथ नमन किया है. विपक्ष की तरह शिष्टाचार की उम्मीद मुख्यमंत्री से नहीं की जा सकती है. विपक्ष में अपने ही परिवार में लोगों को गाली दिया जाता है. शिष्टाचार में कोई किसी को नमन करता है तो उसके आधार पर यह एक शिष्टाचार है. इतना शिष्टाचार भी ना ही रहेगा तो फिर क्या रहेगा और इस पर जो लोग टिप्पणी कर रहे हैं उनके भगवान ही मालिक हैं.

राबड़ी का सीएम नीतीश पर हमला: राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश के यूपी में पीएम से मुलाकात पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी में नीतीश गए तो सीधे पैर पर झुक गए. कुछ नीतीश की मजबूरी रही होगी. कुछ यहां और कुछ वहां की मजबूरी होगी. दोनों जगह एक ही लोगों का शासन है. साथ ही राबड़ी देवी ने बढ़ती महंगाई पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि आज रसोई गैस, पेट्रोल के दाम पर बढ़ गए हैं. आम जनता परेशान है.

"अब गरीब लोग लकड़ी जलाने को मजबूर हैं. गैस का दाम बढ़ गया है तो लकड़ी ही तो जलेगा. प्रधानमंत्री के पैर में नीतीश जी गिर गए. क्यों और किस तरह झुके हैं नीतीश कुमार ये सभी ने देखा है. मजबूरी क्या है वो तो सब जानते हैं. यहां वहां दोनों जगह उनकी सरकार है. नीतीश कुमार की मजबूरी है."- राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार

योगी का शपथ ग्रहण समारोह: बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार योगी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में योगी सरकार 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नीतीश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने योगी और नई सरकार के मंत्रियों को सीएम नीतीश ने शुभकामनाएं भी दीं. योगी के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा बिहार के दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी भी मौजूद रहीं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना : शुक्रवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लखनऊ गए जहां उन्होंने मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झुककर के अभिवादन किया. अभिवादन करने के क्रम में ही एक फ्रेम कैप्चर किया गया और इसे खूब वायरल कर दिया गया. फोटो में ऐसा लग रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के आगे नतमस्तक हो रहे हैं. इस वायरल हो रही तस्वीर पर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Former CM Rabri Devi On CM Nitish) नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर में ही जा गिरे, जरूर उनकी कुछ मजबूरी होगी.

ये भी पढ़ें- राबड़ी का सीएम नीतीश पर तंज- 'प्रधानमंत्री के पैर पर गिर रहे हैं.. पता नहीं क्या मजबूरी है..'


ऐसे में राबड़ी देवी के इस बयान पर जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पलटवार किया है और कहा है कि प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामान्य शिष्टाचार के साथ नमन किया है. विपक्ष की तरह शिष्टाचार की उम्मीद मुख्यमंत्री से नहीं की जा सकती है. विपक्ष में अपने ही परिवार में लोगों को गाली दिया जाता है. शिष्टाचार में कोई किसी को नमन करता है तो उसके आधार पर यह एक शिष्टाचार है. इतना शिष्टाचार भी ना ही रहेगा तो फिर क्या रहेगा और इस पर जो लोग टिप्पणी कर रहे हैं उनके भगवान ही मालिक हैं.

राबड़ी का सीएम नीतीश पर हमला: राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश के यूपी में पीएम से मुलाकात पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी में नीतीश गए तो सीधे पैर पर झुक गए. कुछ नीतीश की मजबूरी रही होगी. कुछ यहां और कुछ वहां की मजबूरी होगी. दोनों जगह एक ही लोगों का शासन है. साथ ही राबड़ी देवी ने बढ़ती महंगाई पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि आज रसोई गैस, पेट्रोल के दाम पर बढ़ गए हैं. आम जनता परेशान है.

"अब गरीब लोग लकड़ी जलाने को मजबूर हैं. गैस का दाम बढ़ गया है तो लकड़ी ही तो जलेगा. प्रधानमंत्री के पैर में नीतीश जी गिर गए. क्यों और किस तरह झुके हैं नीतीश कुमार ये सभी ने देखा है. मजबूरी क्या है वो तो सब जानते हैं. यहां वहां दोनों जगह उनकी सरकार है. नीतीश कुमार की मजबूरी है."- राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार

योगी का शपथ ग्रहण समारोह: बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार योगी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में योगी सरकार 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नीतीश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने योगी और नई सरकार के मंत्रियों को सीएम नीतीश ने शुभकामनाएं भी दीं. योगी के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा बिहार के दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी भी मौजूद रहीं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.