ETV Bharat / state

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा-उपचुनाव में जीतेगा महागठबंधन, सुशील मोदी को ऐसे घेरा - गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव

बिहार विधानसभा (bihar by election 2022 ) की दो रिक्‍त सीटों मोकामा और गोपालगंज में उपचुनाव होने जा रहा है. तीन नवंबर को दोनों सीटों पर मतदान होना है. छह नवंबर को मतगणना होगी. इनमें से एक सीट पर भाजपा, जबकि दूसरी सीट पर राजद का कब्जा था. दोनों दलों के सामने अपनी सीट बचाने की चुनौती है.

उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 3:32 PM IST

पटना: मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी और महागठबंधन की तरफ से जीत के दावे किये जा रहे हैं. जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी लगातार चुनाव प्रचार करते रहे. उपेंद्र कुशवाहा ने बातचीत में कहा कि बीजेपी भले दावा कर रही है, लेकिन महागठबंधन के उम्मीदवार भारी मतों से चुनाव (Upendra Kushwaha claimed victory in by election) जीतेंगे.

इसे भी पढ़ेंः 'सुशील मोदी व्याकुल भारत हैं.. लेकिन बिल्ली के भाग्य से छींका नहीं टूटेगा', ललन सिंह का पलटवार

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा-उपचुनाव में जीतेगा महागठबंधन

खबर में बने रहने की बीमारीः बीजेपी के दावे पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कोई भी पार्टी जिसकी जमानत भी जब्त हो जाती है वह भी थोड़े स्वीकार करती है पहले. चिराग पासवान के इंट्री पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पहले से ही चिराग पासवान की इंट्री थी. पहले छुप-छुपकर करते थे अब खुलकर कर रहे हैं. जेडीयू और आरजेडी का जल्द विलय हो जाएगा सुशील मोदी के इस बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सुशील मोदी को (Upendra Kushwaha attacks Sushil Modi) फोबिया है. एक तरह की बीमारी है कि खबर में कैसे बने रहें. जिसके लिए उनकी तरफ से बयान आता है. मीडिया दिखाते रहे. उनके बयान का कोई अर्थ नहीं है.

इसे भी पढ़ेंः 'BJP के चिराग' पर JDU और RJD ने साधा निशाना- 'कुछ भी कर लें जीत महागठबंधन की ही होगी'

तीन नवंबर को डाले जाएंगे वोटः मुख्यमंत्री ने तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने की बात कही है और इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने सफाई देते हुए कहा कि स्वाभाविक है महागठबंधन की मजबूती के लिए हमारे नेता जो भी फैसला लेते हैं लेंगे. उपेंद्र कुशवाहा आरजेडी और जदयू के विलय पर यही कहते रहे कि बीजेपी के तरफ से जो बयान आ रहा है इसका कोई मतलब नहीं है खुलकर एक तरह से इंकार भी नहीं कर रहे हैं और ना ही समर्थन कर रहे हैं. लेकिन विधानसभा की दोनों सीटों पर होने वाले उपचुनाव में जीत का दावा जरूर कर रहे हैं. बता दें कि तीन नवंबर को वोट डाले जाएंगे. छह नवंबर को मतगणना की जाएगी.

"कोई भी पार्टी जिसकी जमानत भी जब्त हो जाती है वह भी अपनी हार को थोड़े स्वीकार करती है पहले. पहले से ही चिराग पासवान की इंट्री थी. पहले छुप-छुपकर करते थे अब खुलकर कर रहे हैं.सुशील मोदी को फोबिया है. या कह सकते हैं कि खबरों में बने रहने की बीमारी है"-उपेंद्र कुशवाहा

पटना: मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी और महागठबंधन की तरफ से जीत के दावे किये जा रहे हैं. जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी लगातार चुनाव प्रचार करते रहे. उपेंद्र कुशवाहा ने बातचीत में कहा कि बीजेपी भले दावा कर रही है, लेकिन महागठबंधन के उम्मीदवार भारी मतों से चुनाव (Upendra Kushwaha claimed victory in by election) जीतेंगे.

इसे भी पढ़ेंः 'सुशील मोदी व्याकुल भारत हैं.. लेकिन बिल्ली के भाग्य से छींका नहीं टूटेगा', ललन सिंह का पलटवार

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा-उपचुनाव में जीतेगा महागठबंधन

खबर में बने रहने की बीमारीः बीजेपी के दावे पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कोई भी पार्टी जिसकी जमानत भी जब्त हो जाती है वह भी थोड़े स्वीकार करती है पहले. चिराग पासवान के इंट्री पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पहले से ही चिराग पासवान की इंट्री थी. पहले छुप-छुपकर करते थे अब खुलकर कर रहे हैं. जेडीयू और आरजेडी का जल्द विलय हो जाएगा सुशील मोदी के इस बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सुशील मोदी को (Upendra Kushwaha attacks Sushil Modi) फोबिया है. एक तरह की बीमारी है कि खबर में कैसे बने रहें. जिसके लिए उनकी तरफ से बयान आता है. मीडिया दिखाते रहे. उनके बयान का कोई अर्थ नहीं है.

इसे भी पढ़ेंः 'BJP के चिराग' पर JDU और RJD ने साधा निशाना- 'कुछ भी कर लें जीत महागठबंधन की ही होगी'

तीन नवंबर को डाले जाएंगे वोटः मुख्यमंत्री ने तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने की बात कही है और इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने सफाई देते हुए कहा कि स्वाभाविक है महागठबंधन की मजबूती के लिए हमारे नेता जो भी फैसला लेते हैं लेंगे. उपेंद्र कुशवाहा आरजेडी और जदयू के विलय पर यही कहते रहे कि बीजेपी के तरफ से जो बयान आ रहा है इसका कोई मतलब नहीं है खुलकर एक तरह से इंकार भी नहीं कर रहे हैं और ना ही समर्थन कर रहे हैं. लेकिन विधानसभा की दोनों सीटों पर होने वाले उपचुनाव में जीत का दावा जरूर कर रहे हैं. बता दें कि तीन नवंबर को वोट डाले जाएंगे. छह नवंबर को मतगणना की जाएगी.

"कोई भी पार्टी जिसकी जमानत भी जब्त हो जाती है वह भी अपनी हार को थोड़े स्वीकार करती है पहले. पहले से ही चिराग पासवान की इंट्री थी. पहले छुप-छुपकर करते थे अब खुलकर कर रहे हैं.सुशील मोदी को फोबिया है. या कह सकते हैं कि खबरों में बने रहने की बीमारी है"-उपेंद्र कुशवाहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.