पटनाः राष्ट्रीय लोक जनता दल का तीन दिवसीय राजगीर शिविर समाप्त हो चुका है. राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने शिविर में हुई प्लानिंग को लेकर एक प्रेस वार्ता की. बताया कि पार्टी को मजबूत करने के लिए राज्य के तमाम जिलों में जिला सम्मेलन का आयोजन करेंगे. सदस्यता अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उनकी क्या भूमिका होगी और पार्टी की क्या रणनीति होगी, इस पर उपेद्र कुशवाहा ने विस्तार से जानकारी दी.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'नीतीश कुमार का PM बनने का सपना नहीं होगा पूरा'- उपेंद्र कुशवाहा की खरी-खरी
"पार्टी के अंदर यह फैसला हुआ कि भविष्य में अपनी पार्टी का अब कभी भी विलय नहीं करेंगे. पार्टी में मुझे अधिकृत किया है गठबंधन को लेकर मुझे फैसला करना है. समय आने पर इस पर फैसला लिया जाएगा"- उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, रालोजद
गठबंधन पर फैसला समय आने परः उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि भविष्य में अपनी पार्टी का वह अब कभी भी विलय नहीं करेंगे. पार्टी में यह फैसला हुआ है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें अधिकृत किया है कि गठबंधन को लेकर क्या फैसला करना है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि गठबंधन को लेकर समय आने पर फैसला लिया जाएगा. इस मौके पर एसएम जाफरी को उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. जाफरी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे.
नीतीश कुमार पर हमला: उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर चौतरफा हमला बोला. कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार को पीछे ले जा रहे हैं. 2000 के दशक में जहां से बिहार चला था अब उसी रास्ते पर नीतीश कुमार चल पड़े हैं. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा पर पलटवार करते हुए कहा कि कुशवाहा अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. नीतीश कुमार ने जो विकास दर हासिल की है वह अनवरत जारी है. नीरज कुमार ने कहा कि पार्टी का विलय करने के बाद उपेंद्र कुशवाहा को लाभ हुआ और वह एमएलसी बन गए. उपेंद्र कुशवाहा सिर्फ अपनी सोचते हैं, कार्यकर्ताओं की चिंता नहीं करते.