ETV Bharat / state

'दोनों बेटों के झगड़े के कारण उपचुनाव में प्रचार करने को लेकर पसोपेश में हैं लालू'

जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने दावा किया है कि तेजस्वी और तेजप्रताप के बीच जारी झगड़े के कारण लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) उपचुनाव में प्रचार करने को लेकर पसोपेश में हैं. उन्होंने कहा कि वैसे लालू आ भी जाएंगे तो भी जीत एनडीए (NDA) की ही होगी.

उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 5:32 PM IST

पटना: तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan by-elections) को लेकर बिहार में जमकर बयानबाजी हो रही है. सभी दलों की ओर से अपनी-अपनी जीत के दावे हो रहे हैं. इस बीच सत्ताधारी जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने भी दावा किया है कि दोनों सीटों पर एनडीए (NDA) उम्मीदवारों की जीत होगी. इस दौरान उन्होंने आरजेडी (RJD) पर भी जमकर निशाना साधा.

ये भी पढ़ें: लालू के बिहार आने पर बेटे तेजस्वी ने कहा- उनकी तो बड़ी इच्छा है, लेकिन...

जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में हमारी जीत का अंतर इस बार पिछली बार से भी अधिक होगा. उन्होंने कहा कि वे दोनों जगह प्रचार करेंगे. पहले कुशेश्वरस्थान जाएंगे, लेकिन पार्टी ने उन्हें मुख्य रूप से तारापुर की जिम्मेदारी दी है. लिहाजा वे लगातार तारापुर में ही कैंप करेंगे.

उपेंद्र कुशवाहा का बयान

आरजेडी में जारी अंतर्कलह और तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की बगावत पर जेडीयू नेता ने कहा कि तेजप्रताप के एक सीट पर कांग्रेस के समर्थन करने से जाहिर तौर पर आरजेडी को नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि इसका असर जरूर होगा और यह एनडीए (NDA) के पक्ष में जाएगा.

ये भी पढ़ें: मनोज झा का बड़ा दावा- '..बस चंद दिनों की मेहमान है नीतीश सरकार, उपचुनाव होगा ताबूत में आखिरी कील'

वहीं, आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के भी उपचुनाव में प्रचार करने के सवालों पर कुशवाहा ने कहा कि इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि वैसे शायद जनता को उम्मीद थी कि लालू यादव चुनाव प्रचार करने बिहार आएंगे, लेकिन उनके आने से भी कोई असर नहीं पड़ता. अब तो जनता भी समझ रही है लालू पसोपेश में हैं.

"आपस में दोनों भाई भिड़े हुए हैं तो इसका असर निश्चित तौर पर चुनाव परिणाम पर होगा, लेकिन अगर ऐसी स्थिति नहीं भी होती तो भी हमारी जीत में कोई कठिनाई नहीं आती. जनता भी समझती है कि दोनों बेटों के झगड़े के कारण लालू यादव प्रचार करने को लेकर पसोपेश में हैं"- उपेंद्र कुशवाहा, नेता, जेडीयू

पटना: तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan by-elections) को लेकर बिहार में जमकर बयानबाजी हो रही है. सभी दलों की ओर से अपनी-अपनी जीत के दावे हो रहे हैं. इस बीच सत्ताधारी जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने भी दावा किया है कि दोनों सीटों पर एनडीए (NDA) उम्मीदवारों की जीत होगी. इस दौरान उन्होंने आरजेडी (RJD) पर भी जमकर निशाना साधा.

ये भी पढ़ें: लालू के बिहार आने पर बेटे तेजस्वी ने कहा- उनकी तो बड़ी इच्छा है, लेकिन...

जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में हमारी जीत का अंतर इस बार पिछली बार से भी अधिक होगा. उन्होंने कहा कि वे दोनों जगह प्रचार करेंगे. पहले कुशेश्वरस्थान जाएंगे, लेकिन पार्टी ने उन्हें मुख्य रूप से तारापुर की जिम्मेदारी दी है. लिहाजा वे लगातार तारापुर में ही कैंप करेंगे.

उपेंद्र कुशवाहा का बयान

आरजेडी में जारी अंतर्कलह और तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की बगावत पर जेडीयू नेता ने कहा कि तेजप्रताप के एक सीट पर कांग्रेस के समर्थन करने से जाहिर तौर पर आरजेडी को नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि इसका असर जरूर होगा और यह एनडीए (NDA) के पक्ष में जाएगा.

ये भी पढ़ें: मनोज झा का बड़ा दावा- '..बस चंद दिनों की मेहमान है नीतीश सरकार, उपचुनाव होगा ताबूत में आखिरी कील'

वहीं, आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के भी उपचुनाव में प्रचार करने के सवालों पर कुशवाहा ने कहा कि इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि वैसे शायद जनता को उम्मीद थी कि लालू यादव चुनाव प्रचार करने बिहार आएंगे, लेकिन उनके आने से भी कोई असर नहीं पड़ता. अब तो जनता भी समझ रही है लालू पसोपेश में हैं.

"आपस में दोनों भाई भिड़े हुए हैं तो इसका असर निश्चित तौर पर चुनाव परिणाम पर होगा, लेकिन अगर ऐसी स्थिति नहीं भी होती तो भी हमारी जीत में कोई कठिनाई नहीं आती. जनता भी समझती है कि दोनों बेटों के झगड़े के कारण लालू यादव प्रचार करने को लेकर पसोपेश में हैं"- उपेंद्र कुशवाहा, नेता, जेडीयू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.