ETV Bharat / state

JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली AIIMS में भर्ती - Kushwaha's visit to Bihar

जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्‍यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. उन्हें नई दिल्‍ली स्थिति एम्‍स में भर्ती कराया गया है. खुद उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर यह बात बताई है. बता दें कि आरएलएसपी के विलय के बाद उपेंद्र कुशवाहा को जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है. पढ़ें पूरी खबर..

sdf
sdf
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 1:39 PM IST

पटना: जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) अचानक एम्स (Delhi AIIMS) में भर्ती हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उपेंद्र कुशवाहा की तबीयत पहले भी खराब हो चुकी है. उस दौरान पटना के डॉक्टर्स ने उन्हें दिल्ली एम्स में रेफर किया था.

ये भी पढ़ें: उपेंद्र कुशवाहा का लालू यादव पर तंज- 'शायद डॉक्टरों की सलाह पर बाहर घूमफिर रहे हैं ताकि सेहत में सुधार हो'

जेडीयू संसदीय समिति के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पिछले कई दिनों से बिहार दौरे पर थे. वही कई जिलों में पहुंचकर लोगों से मुलाकात कर रहे थे. अब उन्होंने खुद ट्वीट के जरिए दिल्ली एम्स में भर्ती होने की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा - 'दिल्ली के एम्स अस्पताल में अपने स्वास्थ्य से संबंधित नियमित जांच के लिए भर्ती हूं !' उन्होंने एम्स के बिस्तर पर लेटे हुए अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की है.

  • कल से दिल्ली के एम्स अस्पताल में अपने स्वास्थ्य से संबंधित नियमित जांच के लिए भर्ती हूं ! pic.twitter.com/kicbEnkXWU

    — Upendra Kushwaha (@UpendraKushJDU) August 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, कुशवाहा आमरण अनशन पर बैठे हुए थे. अनशन के चौथे ही दिन उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें पीएमसीएच (PMCH) के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. वह ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की परेशानी से जूझ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बोले उपेन्द्र कुशवाहा- 'नीतीश बन सकते हैं प्रधानमंत्री, उनमें PM बनने की सारी योग्यता'

उपेंद्र कुशवाहा 10 जुलाई से बिहार यात्रा पर निकले हैं. इस दौरान वे राज्य के अलग-अलग जिलों में जाकर नीतीश सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचा रहे हैं. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा है कि जिला स्तर के कार्यकर्ताओं से मिलकर जेडीयू को राज्य में नंबर-1 बनाने का प्रयास किया जाएगा.

बता दें कि इससे पहले जेडीयू के सांसद ललन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे तो उन्होंने पार्टी के संसदीय बोर्ड के चेयरमैन उपेंद्र कुशवाहा के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी. दोनों नेताओं के मुलाकात पर उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा था कि हम लोगों की मुलाकात हमेशा होती रहती है. इसकी खबर सभी को नहीं रहती है. हम लोग एक साथी हैं और नीतीश कुमार जी को मजबूत करने के लिए हम लोग काम करते रहते हैं. इस मुलाकात के बाद कुशवाहा दिल्ली रवाना हो गए थे.

ये भी पढ़ें: बोले उपेंद्र कुशवाहा- RCP सिंह को JDU अध्यक्ष बने रहना चाहिए, मैं रेस में नहीं

पटना: जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) अचानक एम्स (Delhi AIIMS) में भर्ती हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उपेंद्र कुशवाहा की तबीयत पहले भी खराब हो चुकी है. उस दौरान पटना के डॉक्टर्स ने उन्हें दिल्ली एम्स में रेफर किया था.

ये भी पढ़ें: उपेंद्र कुशवाहा का लालू यादव पर तंज- 'शायद डॉक्टरों की सलाह पर बाहर घूमफिर रहे हैं ताकि सेहत में सुधार हो'

जेडीयू संसदीय समिति के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पिछले कई दिनों से बिहार दौरे पर थे. वही कई जिलों में पहुंचकर लोगों से मुलाकात कर रहे थे. अब उन्होंने खुद ट्वीट के जरिए दिल्ली एम्स में भर्ती होने की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा - 'दिल्ली के एम्स अस्पताल में अपने स्वास्थ्य से संबंधित नियमित जांच के लिए भर्ती हूं !' उन्होंने एम्स के बिस्तर पर लेटे हुए अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की है.

  • कल से दिल्ली के एम्स अस्पताल में अपने स्वास्थ्य से संबंधित नियमित जांच के लिए भर्ती हूं ! pic.twitter.com/kicbEnkXWU

    — Upendra Kushwaha (@UpendraKushJDU) August 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, कुशवाहा आमरण अनशन पर बैठे हुए थे. अनशन के चौथे ही दिन उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें पीएमसीएच (PMCH) के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. वह ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की परेशानी से जूझ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बोले उपेन्द्र कुशवाहा- 'नीतीश बन सकते हैं प्रधानमंत्री, उनमें PM बनने की सारी योग्यता'

उपेंद्र कुशवाहा 10 जुलाई से बिहार यात्रा पर निकले हैं. इस दौरान वे राज्य के अलग-अलग जिलों में जाकर नीतीश सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचा रहे हैं. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा है कि जिला स्तर के कार्यकर्ताओं से मिलकर जेडीयू को राज्य में नंबर-1 बनाने का प्रयास किया जाएगा.

बता दें कि इससे पहले जेडीयू के सांसद ललन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे तो उन्होंने पार्टी के संसदीय बोर्ड के चेयरमैन उपेंद्र कुशवाहा के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी. दोनों नेताओं के मुलाकात पर उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा था कि हम लोगों की मुलाकात हमेशा होती रहती है. इसकी खबर सभी को नहीं रहती है. हम लोग एक साथी हैं और नीतीश कुमार जी को मजबूत करने के लिए हम लोग काम करते रहते हैं. इस मुलाकात के बाद कुशवाहा दिल्ली रवाना हो गए थे.

ये भी पढ़ें: बोले उपेंद्र कुशवाहा- RCP सिंह को JDU अध्यक्ष बने रहना चाहिए, मैं रेस में नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.