ETV Bharat / state

'लालू यादव के दबाव में यूपीए सरकार ने खारिज की थी विशेष राज्य की मांग', BJP सांसद सुशील मोदी ने लालू-नीतीश को घेरा

Bihar special state : बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार और लालू यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार में रहने के बाद भी लालू यादव बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिला पाए. तेजस्वी यादव जाकर अपने पिता से पूछे ऐसा क्यों नहीं किया. पढ़ें पूरी खबर..

बीजेपी सांसद सुशील मोदी
बीजेपी सांसद सुशील मोदी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 23, 2023, 6:42 PM IST

सुशील मोदी का बयान

पटना : बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने विशेष राज्य के दर्जे के मांग को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कल बिहार के कैबिनेट ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का प्रस्ताव पास किया. बिहार में 70 सालों से कांग्रेस, राजद या नीतीश कुमार सरकार में रहे हैं. इस दौरान ये लोग बिहार को कभी भी विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिला पाए. अब केंद्र सरकार से यह मांग कर रहे हैं, यह बहुत बड़ी दुर्भाग्य की बात है.

'तेजस्वी अपने पिता से पूछें, क्यों नहीं मिला विशेष दर्जा': सुशील मोदी ने कहा कि जिस तरह से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे और जो बात वह बोल रहे थे. उस बात का जवाब उन्हें अपने पिता लालू प्रसाद यादव से पूछना चाहिए. क्योंकि जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी, लालू यादव भी साथ में थे. उस समय बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला. हम नीतीश कुमार से यही पूछना चाहेंगे कि जिस समय में वह हम लोगों के साथ थे. दिल्ली में जाकर के उन्होंने बिहार को विशेष राज्य के दर्जा देने के नाम पर अधिकार रैली की.

" बिहार से डेढ़ करोड़ लोगों का हस्ताक्षर करके नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति को दिया था. हम लोगों ने भी साथ दिया था. उस समय कांग्रेस की सरकार केंद्र में थी और उस समय नीतीश कुमार ने क्या कुछ कहा था, सबके सामने है. उन्होंने साफ-साफ कहा था कि कांग्रेस पार्टी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दे रही है और उसके साथ जो सहयोगी हैं, यानी नीतीश कुमार का इशारा सीधे-सीधे लालू यादव पर था, वह नहीं चाहते हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले."- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद, बीजेपी

'किसी राज्य को नहीं मिले विशेष दर्जा, यह कांग्रेस का फैसला' : सुशील मोदी ने कहा कि यह बात नीतीश कुमार को याद करना चाहिए. आज जो बात वह कह रहे हैं. निश्चित तौर पर वर्ष 2002 में ही कांग्रेस ने तय कर दिया था कि अब किसी भी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जाएगा. उसके लिए कमेटी का गठन किया गया था कि जो कमजोर राज्य हैं, उन्हें आर्थिक मदद दी जाएगी. उसी के आधार पर बिहार को भी आर्थिक मदद दी गई है. केंद्र में बैठी सरकार को बिहार के लिए जो करना है, वह लगातार किया जा रहा है.

'चुनाव के समय गा रहे विशेष राज्य का गीत' : सुशील मोदी ने कहा कि अब जब चुनाव का समय आया तो फिर से ये लोग विशेष राज्य का गीत गाने लगे हैं. जबकि जनता जानती है कि विशेष राज्य का दर्जा अब कोई नए राज्यों को नहीं मिल सकता है. क्योंकि कांग्रेस ने जो प्रावधान बनाया है. उसके अनुसार सिर्फ अलग से आर्थिक पैकेज ही कमजोर राज्यों को दिया जा सकता है. यह लोग कुछ भी कर लें, लेकिन जनता सब कुछ जान रही है. विशेष राज्य का दर्जा के नाम पर ये लोग बिहार में राजनीति कर रहे हैं.

'बिहार को केंद्र से मिल रहा आर्थिक पैकेज' : सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार के विकास के लिए जो आर्थिक पैकेज देने जाना दिया जाना है. वह लगातार केंद्र में बैठी हुई सरकार दे रही है. इसके बावजूद बिहार में बैठी जो सरकार है, वह कुछ से कुछ बयानबाजी कर रही है. सारा डाटा सबके सामने है. बिहार को कमजोर राज्य के अनुसार लगातार नरेंद्र मोदी की सरकार ने विशेष पैकेज दिया है. कहीं न कहीं उसी को लेकर बिहार में सभी फोर लेन सड़क हैं, पुल पुलिया बन रहे हैं या अन्य बड़े काम हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें : 'चुनाव पास देख करने लगते हैं विशेष राज्य के दर्जे की मांग' : सुशील कुमार मोदी

ये भी पढ़ें : बिहार को विशेष राज्य के दर्जे को लेकर केंद्र सरकार से अनुरोध, नीतीश कैबिनेट ने पास किया प्रस्ताव

ये भी पढ़ें : 'पत्थर पर सिर पटक रहे हैं नीतीश कुमार', विशेष राज्य दर्जा की मांग पर जीतन राम मांझी का तंज

सुशील मोदी का बयान

पटना : बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने विशेष राज्य के दर्जे के मांग को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कल बिहार के कैबिनेट ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का प्रस्ताव पास किया. बिहार में 70 सालों से कांग्रेस, राजद या नीतीश कुमार सरकार में रहे हैं. इस दौरान ये लोग बिहार को कभी भी विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिला पाए. अब केंद्र सरकार से यह मांग कर रहे हैं, यह बहुत बड़ी दुर्भाग्य की बात है.

'तेजस्वी अपने पिता से पूछें, क्यों नहीं मिला विशेष दर्जा': सुशील मोदी ने कहा कि जिस तरह से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे और जो बात वह बोल रहे थे. उस बात का जवाब उन्हें अपने पिता लालू प्रसाद यादव से पूछना चाहिए. क्योंकि जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी, लालू यादव भी साथ में थे. उस समय बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला. हम नीतीश कुमार से यही पूछना चाहेंगे कि जिस समय में वह हम लोगों के साथ थे. दिल्ली में जाकर के उन्होंने बिहार को विशेष राज्य के दर्जा देने के नाम पर अधिकार रैली की.

" बिहार से डेढ़ करोड़ लोगों का हस्ताक्षर करके नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति को दिया था. हम लोगों ने भी साथ दिया था. उस समय कांग्रेस की सरकार केंद्र में थी और उस समय नीतीश कुमार ने क्या कुछ कहा था, सबके सामने है. उन्होंने साफ-साफ कहा था कि कांग्रेस पार्टी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दे रही है और उसके साथ जो सहयोगी हैं, यानी नीतीश कुमार का इशारा सीधे-सीधे लालू यादव पर था, वह नहीं चाहते हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले."- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद, बीजेपी

'किसी राज्य को नहीं मिले विशेष दर्जा, यह कांग्रेस का फैसला' : सुशील मोदी ने कहा कि यह बात नीतीश कुमार को याद करना चाहिए. आज जो बात वह कह रहे हैं. निश्चित तौर पर वर्ष 2002 में ही कांग्रेस ने तय कर दिया था कि अब किसी भी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जाएगा. उसके लिए कमेटी का गठन किया गया था कि जो कमजोर राज्य हैं, उन्हें आर्थिक मदद दी जाएगी. उसी के आधार पर बिहार को भी आर्थिक मदद दी गई है. केंद्र में बैठी सरकार को बिहार के लिए जो करना है, वह लगातार किया जा रहा है.

'चुनाव के समय गा रहे विशेष राज्य का गीत' : सुशील मोदी ने कहा कि अब जब चुनाव का समय आया तो फिर से ये लोग विशेष राज्य का गीत गाने लगे हैं. जबकि जनता जानती है कि विशेष राज्य का दर्जा अब कोई नए राज्यों को नहीं मिल सकता है. क्योंकि कांग्रेस ने जो प्रावधान बनाया है. उसके अनुसार सिर्फ अलग से आर्थिक पैकेज ही कमजोर राज्यों को दिया जा सकता है. यह लोग कुछ भी कर लें, लेकिन जनता सब कुछ जान रही है. विशेष राज्य का दर्जा के नाम पर ये लोग बिहार में राजनीति कर रहे हैं.

'बिहार को केंद्र से मिल रहा आर्थिक पैकेज' : सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार के विकास के लिए जो आर्थिक पैकेज देने जाना दिया जाना है. वह लगातार केंद्र में बैठी हुई सरकार दे रही है. इसके बावजूद बिहार में बैठी जो सरकार है, वह कुछ से कुछ बयानबाजी कर रही है. सारा डाटा सबके सामने है. बिहार को कमजोर राज्य के अनुसार लगातार नरेंद्र मोदी की सरकार ने विशेष पैकेज दिया है. कहीं न कहीं उसी को लेकर बिहार में सभी फोर लेन सड़क हैं, पुल पुलिया बन रहे हैं या अन्य बड़े काम हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें : 'चुनाव पास देख करने लगते हैं विशेष राज्य के दर्जे की मांग' : सुशील कुमार मोदी

ये भी पढ़ें : बिहार को विशेष राज्य के दर्जे को लेकर केंद्र सरकार से अनुरोध, नीतीश कैबिनेट ने पास किया प्रस्ताव

ये भी पढ़ें : 'पत्थर पर सिर पटक रहे हैं नीतीश कुमार', विशेष राज्य दर्जा की मांग पर जीतन राम मांझी का तंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.