पटना: 29 अगस्त को जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक (JDU National Council meeting) में कई राज्यों से प्रदेश अध्यक्ष भाग लेने पहुंचे थे. उत्तर प्रदेश के जदयू अध्यक्ष (UP JDU President) अनूप सिंह पटेल (Anoop Singh Patel) भी अपने साथियों के साथ बिहार दौरे पर हैं. बैठक में भाग लेने के बाद अब पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- UP विधानसभा चुनाव को लेकर JDU ने ठोकी ताल तो सकते में आई BJP
उपेंद्र कुशवाहा के आवास पर अनूप सिंह पटेल ने ईटीवी से खास बातचीत में कहा कि 200 से अधिक सीटों पर यूपी (UP Assembly Election) में हम लोग तैयारी कर रहे हैं, यदि गठबंधन नहीं हुआ तो अकेले चुनाव लड़ेंगे. नीतीश के बिहार मॉडल के सहारे चुनाव में हम लोग जनता के बीच जाएंगे.
यूपी पर सबकी नजर है, क्योंकि अगले साल विधानसभा चुनाव होना है और जदयू ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. अनूप सिंह पटेल का भी कहना है कि जदयू की वहां पूरी तैयारी है. हम लोगों ने 200 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें- UP चुनाव के साथ शुरू हो जाएगी ललन सिंह की 'परीक्षा', JDU को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाना भी बड़ी चुनौती
''यूपी विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन की भी बात हो रही है. जो शीर्ष नेतृत्व तय करेगा उस पर काम करेंगे. लेकिन, हम लोगों ने वहां संगठन पर काफी काम किया है और नीतीश कुमार के बिहार मॉडल के सहारे हम लोग जनता के बीच जाएंगे.''- अनूप सिंह पटेल, जदयू प्रदेश अध्यक्ष, यूपी
जदयू यूपी प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल का कहना है कि मुख्यमंत्री से अभी मुलाकात नहीं हुई है. राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ही उनसे बातचीत हुई थी, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से एक-एक कर मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- UP में 200 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे नीतीश... सवाल पूछा गया तो मुस्कुरा दिए
बता दें कि उत्तर प्रदेश बिहार का पड़ोसी राज्य है और इसलिए जदयू ने बिहार से सटे यूपी के कई इलाकों पर नजर बना रखी है. ऐसे में बीजेपी के साथ तालमेल होने की भी संभावना है, लेकिन जदयू ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दिल्ली में हुई बैठक में उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव पास किया था और अभी राष्ट्रीय परिषद की पटना में हुई बैठक में भी उस प्रस्ताव पर मुहर लग गई है.
2017 में चुनाव नहीं लड़ने का फैसला भी पार्टी अब गलत बता रही है और इसलिए गठबंधन यदि नहीं भी होता है, तो पार्टी अकेले दम पर इस बार चुनाव लड़ेगी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार और पार्टी के वरिष्ठ नेता भी जाएंगे इसकी भी तैयारी हो रही है.