पटना: बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड ने वैसे परीक्षार्थी जो पिछले साल जून माह में बोर्ड द्वारा आयोजित माध्यमिक परीक्षा में असफल हो गए थे, उनको एक मौका दिया है. बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड ने ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. परीक्षा आवेदन पत्र भरने के लिए पासपोर्ट साइज के दो रंगीन फोटोग्राफ, पंजीयन संख्या, आधार कार्ड, आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर और परीक्षा शुल्क का बैंक ड्राफ्ट होना आवश्यक है.
इसे भी पढ़ेंः Bihar School Examination Board: 'टाॅप-10 विद्यार्थियों को मुफ्त प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने की हो रही पहल'
बोर्ड में उपस्थित होना होगा: बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड पूर्व में नामांकित शिक्षार्थी जो जून 2022 की माध्यमिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो गए थे. वह माध्यमिक परीक्षा में शामिल होने के लिए 8 से लेकर 10 मई के बीच सुबह 9:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड के पटना स्थित कार्यालय में अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं. इसके लिए बोर्ड में उपस्थित होना होगा.
क्या है निर्देश: बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी में परीक्षा फार्म जमा करने वाले शिक्षार्थियों को परीक्षा शुल्क के रूप में प्रत्येक जनतांत्रिक विषय के लिए 205 रुपये एवं प्रतीक प्रायोगिक विषय के लिए 100 रुपये का बैंक ड्राफ्ट बनाना होगा, जो कि CEO, BBOSE, PATNA किस नाम से होगा. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि वैसे शिक्षार्थी गण जो पूर्व में ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा आवेदन प्रपत्र जमा कर चुके हैं उन्हें दोबारा आवेदन प्रपत्र जमा नहीं करना है. वैसे छात्र जिन्हें यह मौका मिला है उनमें खुशी का माहौल है.