पटना(फुलवारी शरीफ): राजधानी के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र से अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल है. मामला एलिवेटेट पुल के पास स्थित नहर का है. लाश को तैरता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है. मामले की तफ्तीश जारी है. शव की जानकारी के बाद नहर के पास काफी संख्या में लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई है.
जांच में जुटी पुलिस
बताया जाता है कि मंगलवार की अहले सुबह सड़क किनारे नहर में अज्ञात युवक का शव मिला. जिसके बाद से स्थानीय लोगों में यह चर्चा है कि यह मर्डर है या सुसाइड. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल मृतक युवक का पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस युवक की पहचान करने में जुटी हुई है.