पटना: कोरोना के कारण हुये लॉकडाउन के दौरान राजधानी में एक अनोखी शादी देखने को मिली, जहां दूल्हा और दूल्हन ने मास्क लगाकर शादी की. दूल्हा-दुल्हन अभिनव और ज्योति ने बताया कि जब लॉकडाउन खत्म हो जाएगा और सभी चीजें सामान्य हो जाएंगी तब हम एक ग्रैंड पार्टी देंगे, जिसमें तमाम रिश्तेदार और दोस्तों को बुलाया जाएगा.
बता दें कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये किये गये लॉकडाउन के कारण सभी गैरजरूरी कामों को रोक दिया गया है. इस दौरान कई लोगों की शादियां भी कैंसिल हुईं. हालांकि कुछ लोगों ने बिना किसी भीड़भाड़ के अनोखी शादी कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया. पटना में हुई ये शादी भी इसी की एक मिसाल है.
लॉकडाउन खुलने के बाद रिसेप्शन
दूल्हा-दुल्हन ने कहा कि शादी तो हो गई, इसलिए अब दोबारा शादी नहीं होगी. लेकिन रिसेप्शन पूरे धूमधाम से किया जाएगा और तमाम लोगों को न्योता दिया जाएगा.