पटना: बिहार के पटना के बोरिंग कैनल रोड स्थित हिमगिरी अपार्टमेंट के पास दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है. इसमें जो पंडाल बनाया गया है वो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. पंडाल के बाहर जो सजावट की गई है, उसे देखने के लिए लोग पहुंच रहे हैं.
आकर्षक है पटना का ये पंडाल: इस सजावट में बच्चों के नए गारमेंट्स को लगाया गया है ,जिसको देखने के लिए दूर-दूर से भक्त पहुंच रहे हैं. यूं तो बहुत से पंडाल आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. पूजा समितियों द्वारा तरह-तरह के पंडाल डिजाइन किए गए हैं, लेकिन बोरिंग कैनाल स्थित पंडाल की बाहरी सजावट की चर्चा लोगों की जुबान पर है और इसे देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. इस पंडाल के अंदर जाकर सेल्फी भी खिंचवाते नजर आ रहे हैं.
लोगों को लुभा रहा नया कांसेप्ट: पंडाल की सजावट देखने के बाद मृदुला देवी बताती हैं कि यह एक नया कांसेप्ट है और बहुत अच्छा कांसेप्ट है. हम लोग हर साल यहां पर पंडाल में आकर पूजा अर्चना करते हैं और इस बार भी आए, लेकिन इस बार जिस तरह से पंडाल के बाहर नए-नए डिजाइनर कपड़े लगाए हैं, यह बहुत अच्छा लग रहा है.
"बच्चों के गारमेंट से सजावट की गई है, यह बहुत अच्छा है. हमें लगता है कि यहां जो दुकानदार भाई मौजूद हैं, उन्होंने अपनी दुकानों से नए-नए गारमेंट्स देकर सजावट करने में मदद की है."- मृदुला सिन्हा, श्रद्धालु
"यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. राजधानी पटना के सभी पंडालों में से यह सबसे अनोखा है. इसकी सजावट सबसे अलग है."-मृगेंद्र प्रसाद,श्रद्धालु