पटना: राजधानी में नॉ कुटिया मोहल्ले के लोगों ने कोरोनावायरस को लेकर अनूठी पहल की है. यहां लोगों ने गेट पर ही नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया है. देश में जहां फैली महामारी की वजह से सभी लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं. ऐसे में पटना में एक मुहल्लें के लोगों ने गेट पर अनाधिकार प्रवेश वर्जित है का बोर्ड लगया है. जिसपे साफ तौर पर लिखा है कि यहां पर किसी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है.
गेट पर लगाया नो एंट्री का बोर्ड
बता दें कि पटना के कर्पूरी ठाकुर भवन के पास एक नॉ कुटिया मोहल्ला है जो कि सचिवालय थाना क्षेत्र में स्थित है. जहां गेट पर अनाधिकार प्रवेश वर्जित का बोर्ड लगा दिया गया है और एक आदमी की ड्यूटी लगा दी गई है. मोहल्ले वालों ने आपस में ही ड्यूटी बांट ली है और बाहर से आने जाने वालों से बिना पूछे और उनकी पहचान किए बिना उनको अंदर नहीं जाने दिया जाता है.
पहचान होने के बाद ही दिया जाता है प्रवेश
मुहल्ले वालों ने बताया कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को यहां बिना पूछताछ के अंदर जाना मना है. जब तक उनकी पहचान नहीं हो जाती तब तक अंदर नहीं जाने दिया जाता है. उन्होंने कहा कि जब भी कोई आता है तो उससे पूछताछ की जाती है और जिस से मिलने को बोलता है उसे गेट पर ही बुलाया जाता है. इसके बाद सही ढंग से पहचान होने के बाद ही वह मोहल्ले में प्रवेश दिया जाता है.