पटना : कोरोना और ब्लैक फंगस के बीच पटना के आईजीआईएमएस में एक अनोखा मामला सामने आया है. छपरा के रहने वाले 8 वर्षीय बच्चे की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे के फेफड़े, किडनी और लीवर में संक्रमण है.
ये भी पढ़ें- IGIMS: 7 मरीज की मौत, एक को था ब्लैक फंगस
आईजीआईएमएस अधीक्षक मनीष मंडल के अनुसार बच्चे को सांस लेने, खांसी और बुखार जैसी समस्या है. 22 मई को बच्चे को एमरजेंसी में भर्ती किया गया. जांच में पता चला कि बच्चे की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है. लेकिन लीवर, फेफड़ा और किडनी पर असर पड़ा है. डॉक्टरों ने बताया कि फेफड़ा 90 फीसदी संक्रमित हो चुका है और लीवर में भी इंफेक्शन है.
ये भी पढ़ें- IGIMS में ब्लैक फंगस से दो लोगों की मौत, 107 मरीजों का इलाज जारी
बीमार बच्चे को एंटीबायोटिक दवा के साथ रेमडेसिविर भी दिया गया है. लेकिन डॉक्टरों को यह नहीं पता चल रहा है कि रिपोर्ट निगेटिव रहते हुए भी फेफड़ा के साथ लीवर और किडनी पर कैसे असर पड़ा है. इसे लेकर डॉक्टर्स मंथन कर रहे हैं.