पटना: जेडीयू नेता आरसीपी सिंह (RCP Singh) केंद्रीय इस्पात मंत्री बनने के बाद पहली बार बिहार के दौरे पर हैं. शनिवार को आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) पटना के मसौढ़ी पहुंचे. इस दौरान जेडीयू (JDU) के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला. कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया.
यह भी पढ़ें - JDU में भी 'सम्मान की राजनीति' गरमायी, मीडिया सेल के अध्यक्ष अमरदीप ने दिया इस्तीफा
बिहार दौरे के दौरान शनिवार को आरसीपी सिंह मसौढ़ी के धनरूआ के साईं, बिरंचि मोड, सकरपुरा मोड़, तिनेरी समेत कई जगहों पर गए. इस दौरान ढोल-बाजे के साथ स्वागत कर रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी इस दौरान वहां नजर आईं. इसी क्रम में मसौढ़ी के विरंचि मोड़ के समीप जदयू के प्रदेश सचिव खुशबू रानी के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया और चांदी का मुकुट पहनाया गया.
वहीं, उत्साहित कार्यकर्ताओं को देखकर आरसीपी सिंह भी काफी खुश दिखे. उन्होंने कहा कि वैसे तो पहले भी कई बार वे यहां आ चुके हैं, लेकिन मंत्री बनने के बाद पहली मर्तबा यहां पहुंचे हैं. अपने कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर काफी अच्छा लग रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वास्तव में कार्यकर्ता ही हमारी पूंजी हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं के बिना अधूरी है. इसलिए हमारा मकसद है कि जेडीयू के विचारों को आगे बढ़ाते हुए संगठन को मजबूती दें.
यह भी पढ़ें - चरम पर जेडीयू में गुटबाजी... निशाने पर RCP खेमा! पार्टी नेता बोले- नीतीश हैं तो सब ठीक है