पटना: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान जारी है. वहीं, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पटना विमेंस कॉलेज में सपरिवार मतदान करने पहुंचे. रविशंकर प्रसाद के साथ उनकी वृद्ध मां विमला देवी 89 साल की उम्र में व्हील चेयर के सहारे मतदान करने पहुंची. इस दौरान उनकी पत्नी और बेटे आदित्य भी मतदान करने पहुंचे.
"देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाने का मन बना लिया है"
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि लोकसभा चुनाव विकास के नाम पर हो रहा है. नरेंद्र मोदी उसके पर्याय हैं. देश की जनता ने मन बना लिया है कि नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव भारत का निर्णायक चुनाव है. यह चुनाव आशा बनाम अवसरवाद का है.
विकास के मुद्दे पर लड़ रहा हूं चुनाव- रविशंकर प्रसाद
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह यह लोकसभा चुनाव विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं और इस बार जनता उनको भारी मतों से विजयी बनायेंगे. गौरतलब है कि एनडीए उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के सामने कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिंहा चुनावी मैदान में हैं.