ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा उपचुनाव की दोनों सीट BJP जीतेगी: नित्यानंद राय - Mokama By Election 2022

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार विधानसभा उपचुनाव (Bihar By Election 2022) की दोनों सीटों पर जीत का दावा करते हुए तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी भारी मतों से जीतेगी.

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 9:25 PM IST

पटना: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) के बयान के बाद अब बीजेपी ने उनके ऊपर पलटवार किया है. दरअसल डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गोपालगंज और मोकामा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा था कि बीजेपी के दिन अब खत्म हो चुके हैं. जिसके बाद अब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री (Union Minister Nityanand Singh) और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय ने कहा है कि दोनों ही सीटों पर बीजेपी भारी मतों से जीत रही है. इसलिए तेजस्वी यादव ऐसा बयान दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 'तेजस्वी और नीतीश का राजनीतिक स्वार्थ का गठबंधन, बहुत दिनों तक नही चलेगा'- रविशंकर प्रसाद


दोनों सीटों का उपचुनाव जीतेगी बीजेपी: शनिवार को पटना में फिर से मुखातिब होते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि इन दोनों ही जगहों पर जनता कह रही है कि एनडीए यानी बीजेपी के उम्मीदवारों को जीत मिलेगी. यह पूछे जाने पर कि तेजस्वी ने चिराग पासवान को बीजेपी की टीम कहा है, इस पर नित्यानंद राय का कहना था कि हम लोग बी या ए टीम नहीं बनाते हैं. हमारी एनडीए टीम है. हम सभी एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं. जनता का आशीर्वाद एनडीए और बीजेपी को है. दोनों ही सीटों पर बीजेपी को जीत हासिल होगी.

''तेजस्वी जी को पता है कि दोनों सीटें वो हार रहे हैं इसलिए बयानबाजी कर रहे हैं. जनता कह रही है कि दोनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जीतेंगे. हम लोग ए टीम बी टीम नहीं बनाते हैं. भारतीय जनता पार्टी को जनता जिताती है''- नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री

इन दोनों ही विधानसभा सीटों पर एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान के चुनाव प्रचार किए जाने से जुड़े एक प्रश्न का जवाब देते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि चिराग आ रहे हैं उन्हीं से पूछा जा सकता है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में हमारे प्रदेश अध्यक्ष ने कुछ कहा है तो बात में कुछ दम होगी. बता दें कि तेजस्वी ने गोपालगंज की सभा में कहा था कि-


'नीतीश-लालू ने देश हित के लिए जो फैसला लिया वो आप भी जानते हैं. बिहार में फिर से महागठबंधन बनाकर देश में संदेश भेजा कि जो तानाशाह का माहौल है उससे लड़ाई लड़ी जाएगी. AIMIM बीजेपी की बी पार्टी है, वोट कटवा है. ताकि जितना वोट कटेगा उतना भाजपा को फायदा होगा. बीजेपी हिंदू, मुस्लिम, मंदिर, मस्जिद करने वाली पार्टी है. बिहार की जनता ने 17 साल बीजेपी को मौका दिया. राजद को सिर्फ 3 साल का समय दीजिए. आप सबको पता है कि बीजेपी का क्या हाल हुआ. आज सारी पार्टी एक तरफ और बीजेपी एक तरफ हो गयी.' - तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम

3 नवंबर को मोकामा-गोपालगंज में मतदान: गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव (Bihar Assembly By Election 2022) हो रहे हैं. मोकामा विधानसभा की सीट अनंत सिंह की सदस्यता समाप्त होने के कारण खाली हुई है और वहां से उनकी पत्नी नीलम देवी चुनाव लड़ रही हैं तो बीजेपी से सोनम देवी चुनाव लड़ रही है. गोपालगंज विधानसभा सीट बीजेपी के पूर्व विधायक सुभाष सिंह के निधन के कारण खाली हुई है और वहां बीजेपी ने पूर्व विधायक की पत्नी कुसुम देवी को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, आरजेडी ने मोहन प्रसाद गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. गोपालगंज में लालू प्रसाद यादव के साले साधु यादव ने अपनी पत्नी इंदिरा यादव को भी उतार दिया है. इसलिए यहां त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है. दोनों सीटों पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.

पटना: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) के बयान के बाद अब बीजेपी ने उनके ऊपर पलटवार किया है. दरअसल डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गोपालगंज और मोकामा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा था कि बीजेपी के दिन अब खत्म हो चुके हैं. जिसके बाद अब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री (Union Minister Nityanand Singh) और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय ने कहा है कि दोनों ही सीटों पर बीजेपी भारी मतों से जीत रही है. इसलिए तेजस्वी यादव ऐसा बयान दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 'तेजस्वी और नीतीश का राजनीतिक स्वार्थ का गठबंधन, बहुत दिनों तक नही चलेगा'- रविशंकर प्रसाद


दोनों सीटों का उपचुनाव जीतेगी बीजेपी: शनिवार को पटना में फिर से मुखातिब होते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि इन दोनों ही जगहों पर जनता कह रही है कि एनडीए यानी बीजेपी के उम्मीदवारों को जीत मिलेगी. यह पूछे जाने पर कि तेजस्वी ने चिराग पासवान को बीजेपी की टीम कहा है, इस पर नित्यानंद राय का कहना था कि हम लोग बी या ए टीम नहीं बनाते हैं. हमारी एनडीए टीम है. हम सभी एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं. जनता का आशीर्वाद एनडीए और बीजेपी को है. दोनों ही सीटों पर बीजेपी को जीत हासिल होगी.

''तेजस्वी जी को पता है कि दोनों सीटें वो हार रहे हैं इसलिए बयानबाजी कर रहे हैं. जनता कह रही है कि दोनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जीतेंगे. हम लोग ए टीम बी टीम नहीं बनाते हैं. भारतीय जनता पार्टी को जनता जिताती है''- नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री

इन दोनों ही विधानसभा सीटों पर एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान के चुनाव प्रचार किए जाने से जुड़े एक प्रश्न का जवाब देते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि चिराग आ रहे हैं उन्हीं से पूछा जा सकता है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में हमारे प्रदेश अध्यक्ष ने कुछ कहा है तो बात में कुछ दम होगी. बता दें कि तेजस्वी ने गोपालगंज की सभा में कहा था कि-


'नीतीश-लालू ने देश हित के लिए जो फैसला लिया वो आप भी जानते हैं. बिहार में फिर से महागठबंधन बनाकर देश में संदेश भेजा कि जो तानाशाह का माहौल है उससे लड़ाई लड़ी जाएगी. AIMIM बीजेपी की बी पार्टी है, वोट कटवा है. ताकि जितना वोट कटेगा उतना भाजपा को फायदा होगा. बीजेपी हिंदू, मुस्लिम, मंदिर, मस्जिद करने वाली पार्टी है. बिहार की जनता ने 17 साल बीजेपी को मौका दिया. राजद को सिर्फ 3 साल का समय दीजिए. आप सबको पता है कि बीजेपी का क्या हाल हुआ. आज सारी पार्टी एक तरफ और बीजेपी एक तरफ हो गयी.' - तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम

3 नवंबर को मोकामा-गोपालगंज में मतदान: गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव (Bihar Assembly By Election 2022) हो रहे हैं. मोकामा विधानसभा की सीट अनंत सिंह की सदस्यता समाप्त होने के कारण खाली हुई है और वहां से उनकी पत्नी नीलम देवी चुनाव लड़ रही हैं तो बीजेपी से सोनम देवी चुनाव लड़ रही है. गोपालगंज विधानसभा सीट बीजेपी के पूर्व विधायक सुभाष सिंह के निधन के कारण खाली हुई है और वहां बीजेपी ने पूर्व विधायक की पत्नी कुसुम देवी को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, आरजेडी ने मोहन प्रसाद गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. गोपालगंज में लालू प्रसाद यादव के साले साधु यादव ने अपनी पत्नी इंदिरा यादव को भी उतार दिया है. इसलिए यहां त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है. दोनों सीटों पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.