पटना: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने डीएमसीएच गेस्ट हाउस में शराब पार्टी को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी है लेकिन हर जगह शराब मिल रही है. यही नहीं नकली शराब पड़ोसी जा रही है, जिससे लोग मर रहे हैं. गृह राज्यमंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार अपनी जिद पर अड़े रहते हैं, जबकि हर जगह शराब की तस्करी हो रही है. इस काम में थाना-पुलिस भी संलिप्त है.
"बिहार के लोग अब समझने लगे हैं कि शराबबंदी के जरिये नीतीश कुमार क्या करना चाहते हैं. नीतीश कुमार अब बहुत दिन बिहार की जनता को बरगला चुके है. अब जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं है"- नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री
लोकसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री का दावा: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इंडिया गठबंधन के दावों पर केंद्रीय मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार में विपक्ष का खाता भी नहीं खुलेगा. विपक्ष में कोई दम नहीं बचा है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे, इसके लिए भारत की जनता ने कमर कस ली है.
राहुल गांधी पर नित्यानंद राय का पलटवार: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'संसद भवन में जो लोग घुसे, वह बेरोजगारी का परिणाम है.' नित्यानंद राय ने कहा कि राहुल गांधी क्या बोलते हैं, उन्हें खुद समझ में नहीं आता है. प्रधानमंत्री की अनेक योजनाओं से इस देश का भला हो रहा है. गरीबी और बेरोजगारी मिट रही है. नौजवानों को रोजगार मिल रहा है.
ये भी पढ़ें:
DMCH गेस्ट हाउस में डॉक्टरों की शराब पार्टी के बाद पुलिस का छापा, विदेशी शराब की 3 बोतल बरामद
आबकारी विभाग की हाजत में दारू पार्टी: चखने के साथ छलकाया जाम, VIDEO ने पहुंचाया हवालात