पटना: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि वो पूरी तरह से हताश हो गए हैं, परेशान हैं. उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि ऐसे हालात में वह क्या करें? उन्होंने साफ-साफ कहा कि राजद का कुनबा जदयू को तोड़ने में लगा हुआ है और यही कारण है कि नीतीश कुमार की परेशानी दिन-ब-दिन बढ़ रही है.
"राजद के विधायक होली बाद तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी में लग गए हैं. नीतीश कुमार असमंजस की स्थिति में हैं. उन्हीं के कारण बिहार की हालत खराब हो रही है और अभी जो बिहार में राजनीति वो कर रहे हैं, उससे बिहार का विकास पूरी तरह से रूक गया है." - नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री
नित्यानंद राय ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना : केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में लगातार हत्याओं का दौर जारी है. अपराधी सत्ता के संरक्षण में नंगा नाच कर रहे हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कुछ दिख नहीं रहा है. यही कारण है कि जो कुछ बातें सामने आ रही है, उससे ऐसा लग रहा है की राजद कहीं न कहीं नीतीश कुमार की पार्टी में सेंध मारना चाहती है.
केंद्रीय मंत्री ने बिहार सरकार को घेरा : बीजेपी नेता नित्यानंद राय ने कहा कि नीतीश कुमार अब असमंजस में पड़ गए है. भारतीय जनता पार्टी को इससे कोई लेना-देना नहीं है लेकिन जो हालात बिहार में बने हैं, बिहार की जनता भी देख रही है. क्या बिहार की जनता समझ नहीं पा रही है की सरकार नीतीश कुमार चला रहे है या तेजस्वी यादव सरकार का संचालन कर रहे हैं?.