ETV Bharat / state

'कोरोना टीकाकरण के क्षेत्र में भारत बना आत्मनिर्भर, 100 करोड़ वैक्सीनेशन से बना विश्व रिकॉर्ड'

देश में 100 करोड़ वैक्सीनेशन पूरा होने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने खुशी का इजहार किया है. उन्होंने कहा कि टीकाकरण के क्षेत्र में रिकॉर्ड कायम करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं.

न
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 7:16 PM IST

पटनाः पूरे देश में आज 100 करोड़ लोगों का कोरोना टीकाकरण (100 crore Corona Vaccination) किया जा चुका है. इस उपलब्धि पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने कहा कि यह अपने आप में विश्व रिकॉर्ड है. कोरोना वैक्सीनेशन सरकार के लिए चुनौती है. अब तक 100 करोड़ वैक्सीनेशन के लक्ष्य को हासिल कर लिया गया है. कोरोना टीकाकरण के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बन गया है.

ये भी पढ़ेंः देश में 100 करोड़ टीकाकरण पर मंगल पांडे ने जताई खुशी, JDU ने दिया जनता को धन्यवाद

'देश में 100 करोड़ टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल कर लिया गया है. विश्व में सबसे तेज गति से वैक्सीनेशन का काम भारत में हुआ. ये रिकॉर्ड कायम करने के लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं'- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार ने भी दिसंबर महीने तक 6 करोड़ लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा था. बिहार सरकार ने समय से पहले लक्ष्य हासिल कर लिया है. यहां भी 6.5 करोड़ लोगों को वैक्सीन दिया जा चुका है. प्रधानमंत्री मोदी धन्यवाद के पात्र हैं. बिहार सरकार को भी भरपूर सहयोग दिया गया. समय-समय वैक्सीन की आपूर्ति की गई.

देखें वीडियो

बता दें कि भारत में दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान जनवरी 2021 में शुरू हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी, 2021 को राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान के पहले चरण की शुरुआत की थी. सरकार ने ऑक्सफोर्ड एस्ट्रेजेनेका की ओर से विकसित सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी थी. जिसके बाद युद्धस्तर पर देश के लोगों का टीकाकरण किया गया. आज देश के सौ करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है.

ये भी पढ़ेंः '100 साल पूरा होने पर गर्व.. हमेशा इतिहास रचता है बिहार'

पटनाः पूरे देश में आज 100 करोड़ लोगों का कोरोना टीकाकरण (100 crore Corona Vaccination) किया जा चुका है. इस उपलब्धि पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने कहा कि यह अपने आप में विश्व रिकॉर्ड है. कोरोना वैक्सीनेशन सरकार के लिए चुनौती है. अब तक 100 करोड़ वैक्सीनेशन के लक्ष्य को हासिल कर लिया गया है. कोरोना टीकाकरण के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बन गया है.

ये भी पढ़ेंः देश में 100 करोड़ टीकाकरण पर मंगल पांडे ने जताई खुशी, JDU ने दिया जनता को धन्यवाद

'देश में 100 करोड़ टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल कर लिया गया है. विश्व में सबसे तेज गति से वैक्सीनेशन का काम भारत में हुआ. ये रिकॉर्ड कायम करने के लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं'- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार ने भी दिसंबर महीने तक 6 करोड़ लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा था. बिहार सरकार ने समय से पहले लक्ष्य हासिल कर लिया है. यहां भी 6.5 करोड़ लोगों को वैक्सीन दिया जा चुका है. प्रधानमंत्री मोदी धन्यवाद के पात्र हैं. बिहार सरकार को भी भरपूर सहयोग दिया गया. समय-समय वैक्सीन की आपूर्ति की गई.

देखें वीडियो

बता दें कि भारत में दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान जनवरी 2021 में शुरू हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी, 2021 को राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान के पहले चरण की शुरुआत की थी. सरकार ने ऑक्सफोर्ड एस्ट्रेजेनेका की ओर से विकसित सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी थी. जिसके बाद युद्धस्तर पर देश के लोगों का टीकाकरण किया गया. आज देश के सौ करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है.

ये भी पढ़ेंः '100 साल पूरा होने पर गर्व.. हमेशा इतिहास रचता है बिहार'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.