पटना : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टलिन का सनातन पर दिए विवादित बयान के बाद देश की राजनीति गरम है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने उदयनिधि स्टालिन पर करारा हमला किया है. उन्होंने कहा है कि सनातन को सभी स्वीकार करते हैं और ये औरों से भिन्न है. इंडिया ठगबंधन के नेता जो सनातन के खिलाफ बयान दे रहे हैं वो कान खोलकर सुन लें, सनातन का नाश करने वाले स्वयं नष्ट हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Udhayanidhi Stalin On Sanatan Dharma: सनातन धर्म पर उदयनिधि बोले- ऐसे बयान देता रहूंगा
'देश के वातावरण को बना रहे विषाक्त' : उन्होंने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि एक मंत्री लगातार रामचरितमान पर बयान दे रहे हैं. ऐसे लोग मिलकर देश में विषाक्त वातावरण बना रहे हैं. ऐसे लोगों का विनाश तय है, ये सभी हाशिए पर जाएंगे. औरंगजेब और बाबार के नाम पर ठगबंधन के नेताओं से च्यादा बढ़-चढ़कर एक पूरा जमात देश को लूटने का प्रयास कर रहा है. सनातन धर्म को डेंगू मलेरिया कहने वाले को पता नहीं है, जो अपने कीट और पतंग की तरह रहते हैं, वो सनातन को डेंगू मलेरिया कहेंगे?
''लगातार सनातन धर्म को लेकर जो बातें की जा रही है उसको देखकर लगता है कि इंडिया गठबंधन के बड़े नेता को सनातन धर्म से नफरत है. अब ये साफ-साफ दिखने लगा है. जिस तरह से उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर शब्दों का प्रयोग किया है, वह कहीं से ठीक नहीं है. सनातन धर्म के मानने वाले लोग लगातार इसकी निंदा कर रहे हैं. आप खुद समझ लीजिए कि उनकी मंशा क्या है. निश्चित तौर पर उनकी मंशा यही है कि तुष्टिकरण के लिए जो भी करना होगा, वह करेंगे. सनातन धर्म को मानने वाले लोग सब कुछ देख रहे हैं. समय आने पर इनको सबक सिखाने का काम करेंगे.'' - अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री
दयानिधि स्टालिन ने क्या दिया था बयान : बता दें कि उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को डेंगू मलेरिया और कोरोना कहकर उसको खत्म कर देने की बात मंच से कही थी. उनके इस बयान के सामने आने के बाद से बीजेपी और एनडीए गठबंधन के नेता लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. हालांकि कांग्रेस ने उदयनिधि स्टालिन के बयान से किनारा कर लिया है.