पटना: बिहार में जनता दल यूनाइटेड और बीजेपी गठबंधन के बीच दरार (NDA political Crisis ) को लेकर आ रही खबरों को खारिज करते हुए केंद्रीय मंत्री एवं बिहार के बक्सर से बीजेपी लोकसभा सांसद अश्विनी चौबे (Union Minister Ashwini Choubey) ने दावा किया कि बिहार के विकास और एनडीए गठबंधन को बनाए रखने के लिए बीजेपी हर कुर्बानी देने को तैयार है. उन्होंने बीजेपी पर लगाए जा रहे तमाम आरोपों को बेबुनियाद बताया.
ये भी पढ़ें- BJP से अलग होकर भी CM नीतीश आसानी से बना सकेंगे बिहार में सरकार, ऐसा होगा राजनीतिक समीकरण
'BJP हर कुर्बानी देने को तैयार': संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार के विकास और सर्वधर्म समभाव के लिए बीजेपी ने कुर्बानी देकर राज्य में एनडीए को बचाया है और आगे भी हर तरह की कुर्बानी देकर एनडीए को बचाएंगे. केंद्रीय मंत्री ने बिहार में गठबंधन टूटने को अफवाह बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिहार में एनडीए के नेता हैं, मुख्यमंत्री हैं और आगे भी बने रहेंगे. उन्होंने जोर देकर कहा कि अफवाहों का बाजार गर्म है और बीजेपी इस तरह के अफवाहों पर विश्वास नहीं करती है.
'नीतीश कुमार NDA के मुख्यमंत्री': क्या बिहार में अगला मुख्यमंत्री बीजेपी से होगा? इस सवाल का जवाब देते हुए चौबे ने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए के मुख्यमंत्री हैं तो बीजेपी के मुख्यमंत्री बनने का सवाल कहां से आता है? उन्होंने कहा कि बिहार सरकार में बीजेपी के दो उपमुख्यमंत्री हैं और गठबंधन बरकरार रखने के लिए बीजेपी हर तरह की कुर्बानी देने को तैयार है.
बैकफुट पर बीजेपी: ज्यादा सीट पाकर भी बीजेपी ने नीतीश को NDA की ओर से सीएम की कुर्सी पर पहुंचाया. 30-31 जुलाई को बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक के बाद शाह ने 2024-25 में जेडीयू के गठबंधन में चुनाव लड़ने के ऐलान करके सभी कयासों को दरकिनार कर दिया. जेडीयू को मैसेज दिया कि 2025 तक बिहार के पॉलिटिक्स की लाइन क्लियर है. वहीं अब बीजेपी ये कहती नजर आ रही है कि वो बिहार में NDA के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही हैं.