पटना: देश में कोरोना वायरस के कहर के कारण लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में उद्योग-धंधे ठप पड़े हुए हैं. इसी बीच केंद्रीय कानून मंत्री मंत्री रविशंकर प्रसाद ने व्यापारियों और उद्यमी महिलाओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में भी उद्योग का अच्छा माहौल है.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस संक्रमण के समय देश में बहुत सारे बदलाव हुए हैं. इस कारण लोगों को व्यापार करने के लिए डिजिटल होने का तरीका अपनाना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कैट ई-कामर्स से एक करोड़ लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.
'कैट ई-पोर्टल के माध्यम से लोगों को मिलेगा रोजगार'
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कैट ई-पोर्टल के माध्यम से एक करोड़ लोगों को रोजगार दिया जा सकता है और यह बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इसी का भविष्य है. ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़े. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि भारत सरकार के वित्त मंत्री ने जो पैकेज दिया है, उस पैकेज में बिहार के लिए बहुत सारी संभावनाएं हैं. मंत्री ने महिलाओं से ज्यादातर डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग करने की अपील की.
'डाक विभाग के माध्यम से हुआ 100 करोड़ का ट्रांजैक्शन'
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अब तक बिहार में 100 करोड़ रुपये तक का ट्रांजैक्शन हमारे डाक विभाग के माध्यम से हुआ है. इसके साथ ही मंत्री ने ये भी कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर ने भी एक ई-कॉमर्स पोर्टल खोल दिया है और जो लोग चाहें वो कैट के साथ साथ हमारे पोर्टल पर भी अपना काम कर सकते हैं.